जिला सिध्दार्थ नगर उत्तर प्रदेश
केसरीया हिन्दू वॉहिनी के संस्थापक सदस्य ,रास्ट्रीय सचिव , प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ के के गुप्ता का आज वृद्धाश्रम अपना घर सिद्धार्थ नगर में जाकर बुजुर्ग माता पिता का हाल चाल लिया । उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया गया। साथ मे संस्थापक अध्यक्ष अतुल मिश्र जी ने टेलीफोनिक वार्तालाप करके संचालक सिद्धार्थ गौतम जी से बात करके आश्वाशन दिया कि बहुत जल्द हमारी केसरीया हिन्दू वाहिनी की टीम आपके वृद्धाश्रम पर आएगी।
साथ मे केसरीया के पदाधिकारी संगठन मंत्री राजवीर सिंह, डॉ अवदेश मधेसिया, डॉ प्रदीप शुक्ला, डॉ अमित सिंह, डॉ विनय भारती सहित सभी लोग बुजुर्ग माता पिता का कुशलछेम पूछा। साथ मे केसरीया हिन्दू वाहिनी महिला मोर्चा की संगठन मंत्री व विजय सुधा कालेज ऑफ फॉर्मेसी की चेयरमैन गीता चौधरी जी के तरफ से खाद्यान सामग्री की ब्यवस्था की गई। डॉ गुप्ता जी ने दवा देकर उनके उज्वल स्वास्थ्य की कामना की। और अपने साथियों के साथ प्रत्येक महीने आकर उनके स्वास्थ्यसेवा के लिए अपनी सहमति जताई।संचालक सिद्धार्थ गौतम ने पूरी केसरीया परिवार को धन्यबाद दिया और कहा कि केसरीया परिवार जीवन के हर संकट में अपना घर वृदाश्रम के साथ खड़ा रहता है।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
केसरीया हिन्दू वॉहिनी के संस्थापक सदस्य ,रास्ट्रीय सचिव , प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ के के गुप्ता का आज वृद्धाश्रम अपना घर सिद्धार्थ नगर में जाकर बुजुर्ग माता पिता का हाल चाल लिया । उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया गया। साथ मे संस्थापक अध्यक्ष अतुल मिश्र जी ने टेलीफोनिक वार्तालाप करके संचालक सिद्धार्थ गौतम जी से बात करके आश्वाशन दिया कि बहुत जल्द हमारी केसरीया हिन्दू वाहिनी की टीम आपके वृद्धाश्रम पर आएगी।
साथ मे केसरीया के पदाधिकारी संगठन मंत्री राजवीर सिंह, डॉ अवदेश मधेसिया, डॉ प्रदीप शुक्ला, डॉ अमित सिंह, डॉ विनय भारती सहित सभी लोग बुजुर्ग माता पिता का कुशलछेम पूछा। साथ मे केसरीया हिन्दू वाहिनी महिला मोर्चा की संगठन मंत्री व विजय सुधा कालेज ऑफ फॉर्मेसी की चेयरमैन गीता चौधरी जी के तरफ से खाद्यान सामग्री की ब्यवस्था की गई। डॉ गुप्ता जी ने दवा देकर उनके उज्वल स्वास्थ्य की कामना की। और अपने साथियों के साथ प्रत्येक महीने आकर उनके स्वास्थ्यसेवा के लिए अपनी सहमति जताई।संचालक सिद्धार्थ गौतम ने पूरी केसरीया परिवार को धन्यबाद दिया और कहा कि केसरीया परिवार जीवन के हर संकट में अपना घर वृदाश्रम के साथ खड़ा रहता है।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत