कासगंज - निर्माणाधीन सैफ्टी टैंक में गिर कर किशोर की मौत,परिवार में मचा कोहराम। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज - निर्माणाधीन सैफ्टी टैंक में गिर कर किशोर की मौत,परिवार में मचा कोहराम।

निर्माणाधीन सैफ्टी टैंक में गिर कर किशोर की मौत।


गंजडुंडवारा (कासगंज)गंजडुंडवारा कस्बे के कादर गंज रोड स्थिति एक निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में एक 16 वर्षीय किशोर गिर गया। किशोर को सीएचसी लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी सीएचसी पहुँच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों के मुताबिक मृतक मिर्गी का रोगी था। परिजनों की तरफ से कार्रवाही के लिए कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।
 बताया गया कि कादर गंज रोड पर मुकेश पुत्र रामावतार के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। कादरगंज रोड का ही राकेश का 16 वर्षीय पुत्र गौरव भी राज मिस्त्रियों के साथ बेलदारी का कार्य कर रहा था। शुक्रवार को गौरव काम पर ना आकर पिछले दिनों की मजदूरी लेने आया था। राज मिस्त्री मकान की छत पर शटरिंग का कार्य कर रहे थे। मिस्त्री ने गौरव को सेफ्टी टैंक में पड़े देख उसे बाहर निकलवाया। सीएचसी लेकर पहुँचने पर चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक के पिता राकेश ने बताया कि गौरव मिर्गी का भी रोगी था। उसने आशंका जाहिर करते हुये कहा कि पानी देख कर मिर्गी का दौरा पड़ने से वह टैंक में गिर गया होगा। जिससे उसकी डूबने से मृत्यु हो गयी,,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज

Post Top Ad