मेरापुर फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र एवं विकासखंड मोहम्मदाबाद के गांव दहलिया गौशाला में डीएम मानवेंद्र सिंह एवं सदर एसडीएम अनिल कुमार ने औचक निरीक्षण किया।
गौशाला में उन्हें 115 गौवंश मिले। भूसा ,दाना, चूना ,नमक पर्याप्त मात्रा में मिला। निरीक्षण के दौरान चारा भंडारण का निर्माण अधूरा मिला जिस पर उन्हेांने 10 दिन में निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए ग्राम प्रधान रत्नेश यादव से कहा। गौशाला परिसर में मनरेगा से समतलीकरण कराने के साथ-साथ यहां पानी की हौद के चारों स्लेप का निर्माण कराने के लिए कहा। हरे चारे की व्यवस्था न देख जब उन्होंने ग्राम प्रधान से जानकारी की तो उन्हें ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि चारागाह की जमीन पर गांव के ही दबंग लालू प्रसाद एवं उसका भाई महाराज सिंह अवैध कब्जा जमायें हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद एसडीएम सदर से कहा कि जमीन का चिन्हांकन कराकर अवैध कब्जा हटवाकर गौवंशों के लिए हरे चारे की बुवाई करवाएं।
दहलिया के ग्राम प्रधान रत्नेश यादव ने बताया कि चारागाह की कुल 24 बीघा जमीन है जिसमें से गांव के ही लालू प्रसाद यादव एवम् उसका भाई महाराज सिंह यादव चारागाह की 12 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाये हुये हैं।जिस कारण हरे चारे की व्यवस्था नहीं हो सकी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत