कासगंज। समाज सेवियों ने किया कोराना योद्धाओं का सम्मान। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज। समाज सेवियों ने किया कोराना योद्धाओं का सम्मान।


समाज सेवियों ने किया कोराना योद्धाओं का सम्मान।

कासगंज। चौधरी लखपत सिंह यादव सेवा समिति (एनजीओ) द्वारा कोराना काल में अपने दायित्व पर खरे उतरने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों, पत्रकार बंधुओं,, तथा पुलिस कर्मियों को ""कोराना वारियर्स"" प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

समिति के डायरेक्टर आशीष प्रताप सिंह यादव ने बताया कि जिन अधिकारियों ,, कर्मचारियों व पत्रकारों ने हमारे जनपद को कोराना से बचाव का हर संभव प्रयास किया है उनको योद्धाओं को हमने कोराना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया है। तथा हम आगे भी इन योद्धाओं की सेवा करते रहेंगे इस मौके पर अखिल भारतीय यादव एकता मंच के प्रदेश महासचिव कुंवर नीरज यादव, समिति के उपाध्यक्ष जसवीर सिंह यादव, समिति के महासचिव विमल कुमार यादव, मौजूद रहे।

Post Top Ad