नवाबगंज फर्रुखाबाद
जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव तोलकपुर निवासी बब्लेश अपनी पत्नी रूबी और अपनी साली मनोज कुमारी पत्नी अनार सिंह के साथ बाइक से बीती शाम थाना कमालगंज के गांव सिंगुरापुर निवासी जोहरी लाल के पुत्र आकाश की बरात में शामिल होने जा रहे थे क्योंकि रूबी का मायका मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव कन्नूह पट्टी निवासी रामनिवास उसके पिता है सभी लोग पहले पिता के घर जा रहे थे ।
उसके बाद अपने मामा के बरात में शामिल होने की तैयारी में आए थे इसी बीच कन्नूहू पट्टी गांव से पहले शराब ठेके के पास रूबी के मायके के 4 लोग खड़े थे जिन्होंने रूबी के मुताबिक उसके पति के सर पर डंडा मार दिया जिससे वह गिर गए बाद में सभी लोगों ने रूबी के गले में पड़ी जंजीर मंगलसूत्र तथा झाले लूट लिए वही उनकी बहन मनोज कुमारी के भी मंगलसूत्र झाले तथा 55 सो रुपए नगद लूट लिए पीड़िता एवं पीड़ित शाम को ही मोहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचे लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर घटनास्थल नवाबगंज थाना क्षेत्र का बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया रूबी के मुताबिक सुबह वह फिर कोतवाली मोहम्मदाबाद गई जहां उसे नवाबगंज थाना क्षेत्र की घटना बताकर पुन
भेजा गया आज दोपहर रूबी अपने पति एवं बहन के साथ नवाबगंज थाने पहुंची तथा थानाध्यक्ष को लूट की तहरीर सौंपी
जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव तोलकपुर निवासी बब्लेश अपनी पत्नी रूबी और अपनी साली मनोज कुमारी पत्नी अनार सिंह के साथ बाइक से बीती शाम थाना कमालगंज के गांव सिंगुरापुर निवासी जोहरी लाल के पुत्र आकाश की बरात में शामिल होने जा रहे थे क्योंकि रूबी का मायका मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव कन्नूह पट्टी निवासी रामनिवास उसके पिता है सभी लोग पहले पिता के घर जा रहे थे ।
उसके बाद अपने मामा के बरात में शामिल होने की तैयारी में आए थे इसी बीच कन्नूहू पट्टी गांव से पहले शराब ठेके के पास रूबी के मायके के 4 लोग खड़े थे जिन्होंने रूबी के मुताबिक उसके पति के सर पर डंडा मार दिया जिससे वह गिर गए बाद में सभी लोगों ने रूबी के गले में पड़ी जंजीर मंगलसूत्र तथा झाले लूट लिए वही उनकी बहन मनोज कुमारी के भी मंगलसूत्र झाले तथा 55 सो रुपए नगद लूट लिए पीड़िता एवं पीड़ित शाम को ही मोहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचे लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर घटनास्थल नवाबगंज थाना क्षेत्र का बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया रूबी के मुताबिक सुबह वह फिर कोतवाली मोहम्मदाबाद गई जहां उसे नवाबगंज थाना क्षेत्र की घटना बताकर पुन
भेजा गया आज दोपहर रूबी अपने पति एवं बहन के साथ नवाबगंज थाने पहुंची तथा थानाध्यक्ष को लूट की तहरीर सौंपी