मामा के बेटे की शादी में जा रही दो महिलाओं के साथ लूटपाट पति का सर फोड़ा थाने में दी तहरीर - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मामा के बेटे की शादी में जा रही दो महिलाओं के साथ लूटपाट पति का सर फोड़ा थाने में दी तहरीर

नवाबगंज फर्रुखाबाद


       
        जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव तोलकपुर निवासी बब्लेश अपनी पत्नी रूबी और अपनी साली मनोज कुमारी पत्नी अनार सिंह के साथ बाइक से बीती शाम थाना कमालगंज के गांव सिंगुरापुर निवासी जोहरी लाल के पुत्र आकाश की बरात में शामिल होने जा रहे थे क्योंकि रूबी का मायका मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव कन्नूह पट्टी निवासी रामनिवास उसके पिता है सभी लोग पहले पिता के घर जा रहे थे ।


उसके बाद अपने मामा के बरात में शामिल होने की तैयारी में आए थे इसी बीच कन्नूहू पट्टी गांव से पहले शराब ठेके के पास रूबी के मायके के 4 लोग खड़े थे जिन्होंने रूबी के मुताबिक उसके पति के सर पर डंडा मार दिया जिससे वह गिर गए बाद में सभी लोगों ने रूबी के गले में पड़ी जंजीर मंगलसूत्र तथा झाले लूट लिए वही उनकी बहन मनोज कुमारी के भी मंगलसूत्र झाले तथा 55 सो रुपए नगद लूट लिए पीड़िता एवं पीड़ित शाम को ही मोहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचे लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर घटनास्थल नवाबगंज थाना क्षेत्र का बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया रूबी के मुताबिक सुबह वह फिर कोतवाली मोहम्मदाबाद गई जहां उसे नवाबगंज थाना क्षेत्र की घटना बताकर पुन
 भेजा गया आज दोपहर रूबी अपने पति एवं बहन के साथ नवाबगंज थाने पहुंची तथा थानाध्यक्ष को लूट की तहरीर सौंपी

Post Top Ad