प्रयागराज व्यक्ति की घर के बाहर चारपाई पर सोते वक्त हुई हत्या - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

प्रयागराज व्यक्ति की घर के बाहर चारपाई पर सोते वक्त हुई हत्या


प्रयागराज

 शंकरगढ़ नारीबारी चौकी के मौहरिया देवरा गांव मे महेश दत्त तिवारी उम्र 45 वर्ष नामक व्यक्ति की घर के बाहर चारपाई पर सोते वक्त हुई हत्या,सिर पर प्रहार कर हुई हत्या,मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद।

पुलिस द्वारा बटाया गया अपने ही पुत्र के पूर्व से अपनी विधवा भाभी के साथ मधुर सम्बन्ध में रह रहे गाँव के ही अवधेश के पास आने जाने को लेकर पिता पुत्र का विवाद हुआ था, इन्ही विवादो के बीच पुत्र की शह पर अवधेश पटेल द्वारा हत्या करने की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है, दोनो संदिग्ध हिरासत में हैं ।


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर

Post Top Ad