प्रयागराज
शंकरगढ़ नारीबारी चौकी के मौहरिया देवरा गांव मे महेश दत्त तिवारी उम्र 45 वर्ष नामक व्यक्ति की घर के बाहर चारपाई पर सोते वक्त हुई हत्या,सिर पर प्रहार कर हुई हत्या,मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद।
पुलिस द्वारा बटाया गया अपने ही पुत्र के पूर्व से अपनी विधवा भाभी के साथ मधुर सम्बन्ध में रह रहे गाँव के ही अवधेश के पास आने जाने को लेकर पिता पुत्र का विवाद हुआ था, इन्ही विवादो के बीच पुत्र की शह पर अवधेश पटेल द्वारा हत्या करने की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है, दोनो संदिग्ध हिरासत में हैं ।
रिपोर्ट मोहम्मद साबिर