ब्लॉक रिपोर्टर पटियाली से सुशांत यादव की रिपोर्ट
कासगंज। थाना पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज बघराई रोड पर चन्दन नगला के निकट एक बाइक सवार को बोलेरो ने रौंद दिया जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वह दूसरा व्यक्ति गंभीर है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली में प्रथम उपचार देने के बाद जिला अस्पताल कासगंज रेफर कर दिया बाइक सवार दरियावगंज घर की राशन सामग्री लेने जा रहे थे तभी पीछे से बोलेरो गाड़ी यूपी 87L2118 व वाइक PB07BB0259 में भिड़ंत होई बाइक सवार धनवीर पुत्र रामदास निवासी नगला रेवती थाना पटियाली की मौके पर ही मौत हो गई कोतवाली शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बोलेरो चालक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है मय पुलिस बल के साथ परिवार जनों को समझाया और पंचनामा भर सबको पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेज दिया