शहर के आठ सरकारी स्कूलों के बच्चे अब वातानुकूलित क्लास रूम में प्रोजेक्टर और स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाई कर सकेंगे - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

शहर के आठ सरकारी स्कूलों के बच्चे अब वातानुकूलित क्लास रूम में प्रोजेक्टर और स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाई कर सकेंगे



प्रयागराज :

       शहर के आठ सरकारी स्कूलों के बच्चे अब वातानुकूलित क्लास रूम में प्रोजेक्टर और स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाई कर सकेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोग्राम के तहत पहले चरण में शहर के आठ स्कूलों का चयन किया गया है।



इन स्कूलों में सिविल लाइंस स्थित जीजीआईसी, कटरा स्थित जीजीआईसी, नार्थ मलाका स्थित जीआईसी, मम्फोर्डगंज स्थित भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज, राजापुर स्थित प्राथमिक एवं उ. प्रो. स्कूल, लूकरगंज स्थित प्राथमिक एवं उ. प्रो. स्कूल, एलनगंज स्थित प्राथमिक एवं उ. प्रो. स्कूल, हरवारा स्थित प्राइमरी एवं उच्च प्राइमरी स्कूल शामिल हैं।

इन आठ स्मार्ट स्कूलों में 128 कक्षाएं स्मार्ट बनायी जाएंगी। यहां प्रोजेक्टर, व्हाइट बोर्ड, ग्रीन बोर्ड, पावर बैकअप यूपीएस, वाइफाई एवं राउटर, एसी, सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इसमें 6685 बच्चे पढ़ेंगे |

इन स्कूलों में 113 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लॉकडाउन से काम बाधित होने के बाद उक्त स्कूलों में संबंधित कार्य के लिए री-टेंडर जारी किया गया है। यह टेंडर आगामी 15 जून को खोला जाएगा। इसके बाद औपचारिक तौर पर उन स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं को तैयार करने का काम शुरू होगा।


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर

Post Top Ad