कल रात लगभग 9: 30 बजे हमारे पास Prime TV के पत्रकार इकबाल जी का फोन आया कि गोमती नगर लखनऊ के हुसेरिया चौराहे के पास एक लड़की जिसकी उम्र 20 से 22 साल होगी थोड़ी सी मानसिक दिव्यांग लग रही है और अपना नाम प्रियंका शुक्ला बता रही है कानपुर से लखनऊ आई है और यहां भटक गई है यह लड़की अपने आप को जूही स्टेट बैंक कानपुर के पास की रहने वाली बता रही है
हम लोग तुरंत हुसडिया चौराहा पहुंचे जहां पर पुलिस की तैयारी 112 नंबर भी खड़ी थी गोमतीनगर थाने की सशस्त्र सीमा यादव भी थी जिन्होंने बताया कि दोपहर 2: 00 बजे से यह लड़की है और कोई संस्था और कोई पुलिस वाला इसको कुरौना के डर से नहीं ले जा पा रहा है जब हम पहुंचे तो 108 एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा खाने वाले और प्यार भी 112 नंबर आपस में लड़ने लग कि तुम्हारा काम है यह तुम्हारा काम तब तक हमने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य सुधा जी से बात उन्होंने तत्काल सहयोग करते हुए हमें मोती नगर स्थित लीलावती सदन में ले जाने को कहा हमने लीलावती सदन बात करी तो उन्होंने कहा इस लड़की का पहले मेडिकल टेस्ट करा कर लाइए ना तो प्यार भी ना तो गोमती नगर थाने की गाड़ी इस लड़की को अपने गाड़ी से लाने को तैयार थी हमने हिम्मत करके लड़की को मास बनाया हैंड सैनिटाइजर कराएं और अपनी गाड़ी में बिठाकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे जहां इसका मेडिकल टेस्ट कराया और रात लगभग 12: 00 बजे लीलावती सदन में इस जवान लड़की को स्थान दिलाया रात को अगर यह लखनऊ की सड़कों पर घूम रही होती तो इसके साथ कोई भी हादसा हो सकता था हम शुक्रगुजार हैं सुधा जी सदस्य चाइल्ड वेलफेयर कमेटी जिन्होंने रात 10: 00 बजे भी हमारा साथ दिया प्रभु हनुमान की अनुकंपा है कि हम लोग पूरे लॉकडाउन में बगैर कोरोना और अपनी मौत से डरे लाबारिशों के लिए काम करते रहे प्रभु हनुमान ने लॉकडाउन के दौरान हमें 11 लावारिस शवों के दाह संस्कार की सेवा भी प्रदान की !किसी भी वास्तविक सच्ची सेवा के लिए संपर्क करें एक दिव्य कोशिश अध्यक्ष दीपक महाजन 9450 111 567 चेयर पर्सन वर्षा वर्मा 831 819 3805