ईंट से भरे ट्राले से टकराया डंपर दो की मौत चार घायल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ईंट से भरे ट्राले से टकराया डंपर दो की मौत चार घायल


◾पीएसी के पास एटा-कासगंज रोड पर हुआ हादसा
◾हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल
◾सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची
◾पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
◾घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है

◾दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज किया रेफर
◾देर रात ईंट से भरे खड़े ट्राले में पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर ने मारी जोरदार टक्कर
◾टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राला पलट गया और ईंट सड़क पर बिखर गई
◾दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से ट्रक और रोडवेज टकराई, बस चालक हुआ ज़ख्मी

Post Top Ad