शाहपुर
जैसा की आप सभी को पता है कुछ महीनों पहले भाजपा नेता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के पति मनोज जैन और उसके साथियों द्वारा एक गरीब वृद्ध महिला ब्रजरानी पटेल और उसके बेटे लखन पटेल के साथ मारपीट की गई थी*
*उस महिला द्वारा मनोज जैन के खिलाफ पुलिस चौकी शाहपुर एवं पुलिस अधीक्षक सागर के समक्ष लिखित रूप से शिकायत की गई थी जिसके बाद बडी मुश्किल से मनोज जैन के खिलाफ पुलिस द्वारा मामूली मारपीट का केस दर्ज किया गया था*
*सत्ता के नशे में चूर और क्षेत्र के नेताजी के खासम खास होने के चलते मनोज जैन ने नगर परिषद शाहपुर में पदस्थ लिपिक रामलाल आठिया बाबू के द्वारा पुलिस में ब्रज रानी पटेल और उसके बेटे लखन पटेल के खिलाफ sc/st Act (हरिजन एक्ट) के तहत झूठा मामला दर्ज कराया था जिसके चलते सोमवार को थाना प्रभारी सनोंधा द्वारा 6 माह बाद वृद्ध महिला और उसके बेटे लखन पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।*
*आप सभी को पता हो कि कुछ दिनों पहले नगर परिषद की अध्यक्ष कीर्ति जैन द्वारा पत्रकार संजू बाबा के साथ जातिगत अपमान किया गया था जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सागर से की गई थी मामला हाईप्रोफाइल होने के बावजूद भी पुलिस ने कीर्ति जैन के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया था लेकिन कीर्ति जैन के ही चमचों द्वारा एक झूठी रिपोर्ट गरीब और वृद्ध महिला के खिलाफ पुलिस आसानी से लिख लेती है यही भारतीय जनता पार्टी और उसकी पुलिस का काला चेहरा है यहां रसूखदार और पैसे वालों के लिए कोई कानून नहीं है कानून सिर्फ उनकी रखैल बन कर रह गया है।*
रिपोर्ट टाइम टी वी न्यूज