- Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नौबस्ता कानपुर उत्तर प्रदेश

         नौबस्ता  कानपुर उत्तर प्रदेश सर्व मानव गौ सेवा    संस्थान टीम को खबर कि कुछ लोग ङीसिएम मे भरकर गायो को लेजा  रहे  कल रात 8:00 बजे के करीब हम लोगों को खबर मिली की भौती से एक डीसीएम भर के कुछ लोग गायों को ले जा रहे थे



 जिनका पीछा हमारी टीम के कुछ सदस्यों ने बाराजोड से या डीसीएम को रोका भी गया पर उसने गाड़ी नहीं रोकी फिर हम लोगों के कुछ सदस्यों ने नौबस्ता हाईवे से उस गाड़ी का पीछा किया जिसे रामादेवी के पास जाकर पकड़ा गया हमारी टीम से सर्व मानव गौ सेवा संस्थान से प्रदेश महामंत्री आशीष मिश्रा एवं जिला उपाध्यक्ष आशीष पांडे वाह अन्य सहयोगी लोग हमारे साथ साथ रहे हमारी पूरी टीम चाहती है कि कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए और गौमाता को बचाया जाए दोबारा ऐसा कर्म ना करें


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत

Post Top Ad