सोनभद्र/उ.प्र.
केसरिया हिन्दू वाहिनी टीम के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सूर्य देव पांडेय,प्रभारी श्री प्रकाश शुक्ला और महामंत्री आर्यन देव पांडेय और उनके सभी साथियों ने आज सोनभद्र में बहुत सकारात्मक पहल की ।
आज एक शादी में इन लोगो ने जाकर सभी लोगो को माश्क वितरित किये और लोगो को फिसिकल distancing के बारे में जागरूक किया ।
केसरिया परिवार की इस पहल की चारों ओर बहुत ही प्रसंशा हो रही है ,लोग ऐसे जमीनी स्तर पर एक नेक विचार की पहल से बहुत खुश हुए और उन सभी केसरिया के सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई भी दी ,इस मौके पर सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ,जिसमे राहुल देव पांडेय,मनीष तिवारी ,सौरभ दुबे इत्यादि उपस्थित रहे।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत