आज दिनांक14/06/2020 को शिव सेना हिंदुस्तान के पंजाब राज्य सचिव एवं चङीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान जी के द्वारा निर्देश अनुसार आज मौली जागरण काम्पलैक्स चङीगढ में हमारे माननीय पत्रकार मनोज शर्मा जी को इस करो ना की मुश्किल घड़ी में लोगों की सेवा पहुंचाने में और खबरें कवर करने में और आम जनता को हर तरह से जागरूक करने के लिए मनोज शर्मा जी को वार्ड नंबर 24 शिव सेना हिंदुस्तान चङीगढ
कार्यालय पर शिवसेना परिवार की तरफ से मनोज शर्मा को भगवान शिव की मुर्ति व त्रिशूल देकर ओर साथ ही भगवा पटका पहना कर सम्मानित किया गया और उनके काम की सराहना भी की गई जिसमें चङीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान और चंडीगढ़ युवा प्रमुख अजीत चौहान,युवा उप प्रमुख अमित अटवाल, वार्ड नंबर 24 प्रमुख ओम फिरोज सिंह, युवा प्रमुख शिव कुमार जयसवाल वार्ड नंबर 24 उप प्रमुख प्रकाश चंद, वार्ड नंबर 24 युवा उप प्रमुख संजय कुमार चंडीगढ़ प्रचारक सुरेंद्र वर्मा, रायपुर काला से पवन कश्यप और साथ में उपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़