कासगंज - सहावर पुलिस का कारनामा,चोरी के आरोपी पर शान्ति भंग की कार्यवाही
मामला जनपद कासगंज के थाना सहावर के गांव प्रतापपुर का है जहां एक महिला अपने घर पर सो रही थी उसी वक्त रात में चोरों ने उसे निशाना बना लिया महिला से नाक की पलंगिया तथा एक मोबाइल चुरा ले गए जब महिला ने चीख-पुकार की तो उसका बेटा भागता हुआ आया उसने देखा गया कि गांव का ही गुड्डू पुत्र टीकाराम और उसका एक साथी भाग रहा है इनको रोकने की भी कोशिश की गई लेकिन यह भाग निकले,, घटना के दूसरे दिन से लगातार पंचायत होती रही जिसमे आरोपी आजकल करता रहा लेकिन उसने सामान वापस नहीं किया फिर मामले को पुलिस तक पहुंचाया गया तो पुलिस भी बड़ी अजीब निकली पुलिस ने चोरी के आरोपी को शांति भंग की धारा में कार्रवाई कर दी है। जब महिला ने आप बीती मीडिया को सुनाई तब सहावर पुलिस के कारनामे का पता लगा,
मामला जनपद कासगंज के थाना सहावर के गांव प्रतापपुर का है जहां एक महिला अपने घर पर सो रही थी उसी वक्त रात में चोरों ने उसे निशाना बना लिया महिला से नाक की पलंगिया तथा एक मोबाइल चुरा ले गए जब महिला ने चीख-पुकार की तो उसका बेटा भागता हुआ आया उसने देखा गया कि गांव का ही गुड्डू पुत्र टीकाराम और उसका एक साथी भाग रहा है इनको रोकने की भी कोशिश की गई लेकिन यह भाग निकले,, घटना के दूसरे दिन से लगातार पंचायत होती रही जिसमे आरोपी आजकल करता रहा लेकिन उसने सामान वापस नहीं किया फिर मामले को पुलिस तक पहुंचाया गया तो पुलिस भी बड़ी अजीब निकली पुलिस ने चोरी के आरोपी को शांति भंग की धारा में कार्रवाई कर दी है। जब महिला ने आप बीती मीडिया को सुनाई तब सहावर पुलिस के कारनामे का पता लगा,