प्रयागराज मंडलायुक्त ने एसआरएन और चिल्ड्रंस हॉस्पिटल निरीक्षण किया तथा सलोरी स्थित STP का निरीक्षण किया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

प्रयागराज मंडलायुक्त ने एसआरएन और चिल्ड्रंस हॉस्पिटल निरीक्षण किया तथा सलोरी स्थित STP का निरीक्षण किया



      मंडलायुक्त ने एसआरएन और चिल्ड्रंस हॉस्पिटल, प्रयागराज का निरीक्षण किया।उपलब्ध सुविधाओं तथा सफाई व्यवस्था का अवलोकन करते हुए वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की।सस्पेक्टेड कोविड मरीजों की टेस्टिंग हेतु की गई व्यवस्थाओं को देखते हुए कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन कराने के निर्देश दिए।




 मंडलायुक्त ने आज सलोरी स्थित STP का निरीक्षण किया तथा उसकी परिचालन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की गाइडलाइंस का 100% अनुपालन करते हुए बिना ट्रीटमेंट बायोडिग्रेडेबल वेस्ट का नदियों में डिस्चार्ज न होने पाए यह सुनिश्चित कराने को कहा।


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर

Post Top Ad