जनपद कासगंज के कस्बा बिलराम मोहल्ला चौधरी स्थित अंसार मेमोरियल इंटर कॉलेज में आज दिनांक 01/07/ 2020 को एस. एम. एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी बिलराम के सौजन्य से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय चौधरी अयान खान सदस्य सलाहकार बोर्ड उत्तर प्रदेश शासन विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चंद्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कासगंज तथा अध्यक्ष श्री सैयद मुस्तफा हुसैन रहे कार्यशाला में भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के सर्वागीण विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया
जिसमें
शैक्षाणिक सशक्तिकरण हेतु
1 भारत सरकार की छात्रवृति योजना
2 पढ़ो प्रदेश
3 नया सवेरा
4 नई उड़ान
5 मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान
आर्थिक सशक्तिकरण हेतु
1 सीखो और कमाओ
2 उस्ताद
3 नई मंजिल
4 नई रोशनी
5 प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम पी.एम.के. जी. के आदि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चंद्र जी ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ हेतु अल्पसंख्यकों को समझाया एस. एम. एजुकेशनल सोसायटी द्वारा योजनाओं से संबंधित पुस्तिका का भी वितरण किया गया कार्यशाला में उपस्थित सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजनों से भविष्य में जागरूकता बढ़ेगी संस्था के अध्यक्ष श्री आसिफ अली खाँ ने सभी लोगों का धन्यवाद किया
प्रतिभाग करने वालों में प्रेस से श्री रजा सैफी समाजसेवी श्री अकरम वारसी साहिल तौहीद इदरीसी श्री प्रवेश कुमार श्री कासिम कुरेशी मनीष कुमार प्रेम बाबू वर्मा संजय कुमार कुशवाह एजब सिंह श्रीमती सुनीता यादव श्रीमती पूजा वर्मा श्रीमती चंद्रमुखी वर्मा शबनम सहाना इरम हयात खान शाहरुख खान अरशद अली राजकुमार बघेल फारूक अली आदि लोगों ने प्रतिभाग किया
रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज
जिसमें
शैक्षाणिक सशक्तिकरण हेतु
1 भारत सरकार की छात्रवृति योजना
2 पढ़ो प्रदेश
3 नया सवेरा
4 नई उड़ान
5 मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान
आर्थिक सशक्तिकरण हेतु
1 सीखो और कमाओ
2 उस्ताद
3 नई मंजिल
4 नई रोशनी
5 प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम पी.एम.के. जी. के आदि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चंद्र जी ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ हेतु अल्पसंख्यकों को समझाया एस. एम. एजुकेशनल सोसायटी द्वारा योजनाओं से संबंधित पुस्तिका का भी वितरण किया गया कार्यशाला में उपस्थित सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजनों से भविष्य में जागरूकता बढ़ेगी संस्था के अध्यक्ष श्री आसिफ अली खाँ ने सभी लोगों का धन्यवाद किया
प्रतिभाग करने वालों में प्रेस से श्री रजा सैफी समाजसेवी श्री अकरम वारसी साहिल तौहीद इदरीसी श्री प्रवेश कुमार श्री कासिम कुरेशी मनीष कुमार प्रेम बाबू वर्मा संजय कुमार कुशवाह एजब सिंह श्रीमती सुनीता यादव श्रीमती पूजा वर्मा श्रीमती चंद्रमुखी वर्मा शबनम सहाना इरम हयात खान शाहरुख खान अरशद अली राजकुमार बघेल फारूक अली आदि लोगों ने प्रतिभाग किया
रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज