कासगंज बरेली हाइवे पर मोटरसाइकिल सवार को टाटा मैजिक टेम्पो ने मारी टक्कर 1की मौत 1घायल रेफर ।
कासगंज/सोरों कोतवाली क्षेत्र के प्रह्लाद पुर पर दो बाईक सवारों को टाटा मैजिक छोटा हाथी ने मारी टक्कर एक की मौके पर मौत एक घायल अवस्था मे पुलिस ने कराया रैफर।
घटना के अनुसार मोटरसाइकिल सवार शाकिर पुत्र नसीर उम्र 35 निवासी हसन पुर व कामिल पुत्र रहूफ निवासी मानपुर नगरीयआ दोने बाईक से कासगंज जा रहे थे तभी कासगंज की ओर से तेज रफतार टाटा मेजिक ने टक्कर मार दी जिससे शाकिर की मौके पर ही मौत हो गई।ओर कामिल गम्भीर रूप से घायल हो गया तभी मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।मैजिक मौके से फरार होगया,,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज
कासगंज/सोरों कोतवाली क्षेत्र के प्रह्लाद पुर पर दो बाईक सवारों को टाटा मैजिक छोटा हाथी ने मारी टक्कर एक की मौके पर मौत एक घायल अवस्था मे पुलिस ने कराया रैफर।
घटना के अनुसार मोटरसाइकिल सवार शाकिर पुत्र नसीर उम्र 35 निवासी हसन पुर व कामिल पुत्र रहूफ निवासी मानपुर नगरीयआ दोने बाईक से कासगंज जा रहे थे तभी कासगंज की ओर से तेज रफतार टाटा मेजिक ने टक्कर मार दी जिससे शाकिर की मौके पर ही मौत हो गई।ओर कामिल गम्भीर रूप से घायल हो गया तभी मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।मैजिक मौके से फरार होगया,,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज