थाना पिलुआ पुलिस को मिली सफलता, दो दिन पूर्व ग्राम भूपालपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट तथा फायरिंग करने की घटना में वांछित चल रहा आरोपी घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना पिलुआ पुलिस को मिली सफलता, दो दिन पूर्व ग्राम भूपालपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट तथा फायरिंग करने की घटना में वांछित चल रहा आरोपी घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।

सराहनीय कार्य जनपद एटा

एटा - थाना पिलुआ पुलिस को मिली सफलता, दो दिन पूर्व ग्राम भूपालपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट तथा फायरिंग करने की घटना में वांछित चल रहा आरोपी घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।

            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना पिलुआ पुलिस द्वारा थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम भूपालपुर में दिनांक 29.06.2020 को पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट तथा फायरिंग की घटना में फरार चल रहे आरोपी को घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

           घटना  दिनांक 30.06.2020 को वादी श्री वीरेन्द्र सिंह पुत्र श्री गंगासिंह निवासी भूपालपुर थाना पिलुआ एटा द्वारा थाना पिलुआ पर इस आशय की सूचना दी गयी कि पुरानी रंजिश के चलते दिनांक 29.06.2020 को गाॅव के ही देवेन्द्र, मुकेश, कुॅवरवीर, जयकुमारी, श्रीमती शारदा देवी ने एक राय होकर वादी के पुत्र आकाश के साथ गालीगलौज, मारपीट की वादी द्वारा बीचबचाव करने पर देवेन्द्र ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से वादी के ऊपर फायर कर दिया जिससे वादी बाल बाल बचा। देवेन्द्र द्वारा अवैध तमंचे से फायरिंग किये जाने की घटना सीसीटीवी फुटेज में आई है। इस सूचना पर थाना पिलुआ पर *मुअसं- 175/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506,188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया।

              गिरफ्तारीः-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये घटना में वाॅछित चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना पिलुआ राजीव कुमार को निर्देशित किया गया। दिनांक 01.07.2020 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में थाना पिलुआ द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वाॅछित चल रहे मुख्य आरोपी देवेन्द्र ग्राम सिहोरी जाने वाली सड़क के पास से समय करीब 08.25 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की जामातलाशी में उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता
1- देवेन्द्र सिंह पुत्र सुआराम निवासी ग्राम भूपालपुर थाना पिलुआ एटा।

बरामदगीः
1- घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
2- उ0नि0 एम0एस0 अरुण
3- आरक्षी पदम कुमार
4- आरक्षी विमल कुमार
5- आरक्षी चालक ललित कुमार

Post Top Ad