कासगंज, सोरों कोतवाली क्षेत्र में नहर में नहाने गया एक
14वर्षिय वालक डूब गया, मामले की जानकारी मिलते ही बालक के परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची, और गोताखोरों की मदद से बालक तलाष शुरू कर दी, लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका है...........
बताया जाता है कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरी प्रहलादपुर का रहने वाले पूरन सिंह का 14 वर्षीय पुत्र मोहर सिंह अपने साथियों के साथ क्षेत्र की ही गोराह नहर पर नहाने आया था, तभी नहाते नहाते वह गहरे पानी में डूब गया, जव साथ के बच्चों ने उसे डूबते देखा तो चीख पुकार मचा दी, बच्चों की चीख पुकार सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मोहर सिंह के परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची, और गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका है,,,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज
14वर्षिय वालक डूब गया, मामले की जानकारी मिलते ही बालक के परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची, और गोताखोरों की मदद से बालक तलाष शुरू कर दी, लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका है...........
बताया जाता है कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरी प्रहलादपुर का रहने वाले पूरन सिंह का 14 वर्षीय पुत्र मोहर सिंह अपने साथियों के साथ क्षेत्र की ही गोराह नहर पर नहाने आया था, तभी नहाते नहाते वह गहरे पानी में डूब गया, जव साथ के बच्चों ने उसे डूबते देखा तो चीख पुकार मचा दी, बच्चों की चीख पुकार सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मोहर सिंह के परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची, और गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका है,,,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज