02 जुलाई, 2020
एडीएम, एएसपी, एसडीएम व सीओ ने तपती दोपहरी मंे सुरक्षा बलों के साथ कासगंज नगर मेें निकाला फ्लैग मार्च।
कोरोना संक्रमण से बचें। मास्क जरूर पहनंे, सोषल डिस्टेंस का पालन करें। थोड़ी सी लापरवाही भी घातक हो सकती है।
कासगंज: अपर जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाष वर्मा, एसडीएम ललित कुमार व सीओ कासगंज ने संयुक्तरूप से पुलिस सुरक्षा बलों के साथ तपती दोपहरी में गुरूवार को कासगंज नगर के सोरों गेट से बारहद्वारी होते हुये नदरई गेट तक मैन मार्केट, रेलवे स्टेषन रोड, मालगोदाम रोड, सर्कुलर रोड होते हुये फ्लैग मार्च निकाला। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि दुकानों पर मास्क लगाकर बैठें और भीड़ न लगने दें। सोषल डिस्टेंस का पालन करें।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने लोगों को माइक द्वारा सख्त चेतावनी दी कि जनपद में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुये बाजारों में या अन्य किसी भी स्थान पर भीड़ न लगायें। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये पूर्ण सतर्कता बरतें। मास्क पहनें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी लोग कोरोना वायरस से खुद भी बचें और अन्य लोगों को भी इस घातक बीमारी से बचायें। स्वस्थ और निरोग रहें। जनपद में प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों के निरंतर आने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रवासियों को स्वयं संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिये होम क्वारेन्टाइन का पालन करना अनिवार्य है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी लोगों से आह्वान किया कि पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर नियमों का पालन करें और जिले को कोरोना वायरस से बचाने में शासन, प्रषासन का सहयोग करें। मास्क या गमछा और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क नजर रखें और नियमांे व सरकार के दिषा निर्देषों का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाये रखें। स्वयं स्वस्थ रहें और सभी को स्वस्थ रहने में सहयोग करें।
----------------
कोरोना संक्रमण के कारण प्रमुख आॅटो मोबाइल शोरूम 08 जुलाई तक बन्द रहेंगे।
कासगंज: जनपद में कोरोना कोविड-19 के बढ़ते हुये प्रकोप को देखते हुये कासगंज के प्रमुख आॅटो मोबाइल डीलरों ने स्वेच्छा से की किसान होण्डा एजेंसी, चाचा मोटर्स, ओपीएम बजाज, राॅयल इन्फील्ड बुलट एजेंसी तथा भारत हीरो एजंेसी के शोरूम शनिवार 04 जुलाई 2020 से 08 जुलाई 2020 तक बन्द रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। इस दौरान सेल एण्ड सर्विस की सारी प्रक्रियायें पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी।
-------------
अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थायें हरसमय दुरूस्त रखें-नोडल अधिकारी
कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जनपद में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने आये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अम्बरीष कुमार ने यहां कलेक्ट्रेट पर आकर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
नोडल अधिकारी ने निर्देष दिये कि जिला चिकित्सालय में जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से भेजे जाने वाले मरीजों की अच्छे ढंग से देखभाल व उपचार किया जाये। समस्त चिन्हित एल-वन एवं एल-टू हाॅस्पीटलों की व्यवस्थायें हर समय चाकचैबन्द रखी जायें। जिले की सभी एम्बूलेंस हर समय एलर्ट रहें। जिससे कहीं भी कोई मरीज मिलने पर तुरंत उसे यहां लाकर समुचित उपचार किया जा सके। चिकित्सा व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाये। इन्हें पूर्णरूप से दुरूस्त रखें।
समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, एसीएमओ डा0 नरेन्द्र कुमार, डा0 ललित कुमार आदि उपस्थित रहे।
--------------
समस्त विकास खण्ड कार्यालयों में भी हेल्पडेस्क स्थापित। प्रत्येक आगंतुक की होगी थर्मल स्कैनिंग। मास्क लगा होने पर ही मिलेगी प्रवेष की अनुमति।
कलेक्ट्रेट, विकास भवन, एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन, जेल, थानों, तहसीलों, अस्पतालों, निजी चिकित्सालयों, नगर पालिका/नगर पंचायतों, बैंकों, कार्यालयों, मण्डी, औद्योगिक इकाइयों तथा ब्लाक कार्यालयों पर स्थापित हुई हेल्पडेस्क।
कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण एवं इससे बचाव के लिये जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषानुसार कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, जिला कारागार, जिले की तीनों तहसीलों कासगंज, सहावर, पटियाली, जिले के सभी 10 पुलिस थानों, संयुक्त जिला चिकित्सालय, समस्त ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, निजी चिकित्सालयों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों, सरकारी कार्यालयों, बैंकों, मण्डी समिति, कृषि कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, औद्योगिक इकाइयों तथा समस्त 07 विकास खण्ड कार्यालयों के गेट पर हेल्पडेस्क स्थापित कर दी गई है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच के लिये कर्मचारी तैनात हैं। अब किसी भी विभाग, अनुभाग, कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहले थर्मल स्कैनिंग होगी। नाम, पता और मोबाइल नं0 दर्ज कराने और सेनेटाइजर लगाने के बाद मास्क लगा होने पर ही परिसर में प्रवेष की अनुमति दी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से खुद भी बचें और अन्य लोगों को भी इस घातक बीमारी से बचायें। मास्क जरूर पहनें, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। कहीं भी भीड़ न लगायें, सोषल डिस्टेंस बनाये रखें। उन्होंने
समस्त अधिकारियों से कहा है कि यदि किसी कार्यालय में अब तक कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित न हुई हो तो तत्काल कार्यालय के गेट पर हेल्पडेस्क स्थापित कर तुरंत फोटो सहित सूचना उपलब्ध करायें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक आगंतुक की थर्मल स्कैनिंग करायें। नाम, पता, मोबा0 नं0 दर्ज कराने और साबुन से हाथ धोने व सेनेटाइजर लगवाने के पष्चात मास्क लगा होने पर ही कार्यालय परिसर में प्रवेष की अनुमति दें। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के किसी कार्यालय में प्रवेष न करें। कार्यालयों में सभी कार्मिक मास्क का प्रयोग करें। कार्यालय में किसी व्यक्ति के आने पर पटल सहायक कम से कम 02 मीटर की दूरी से उस की समस्या का समाधान करें। फील्ड के कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
-------------
मृतक बन्दी की न्यायिक जांच जारी, 04 जुलाई को दें साक्ष्य।
कासगंज: अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद कासगंज नरेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि मृतक बन्दी आरिफ उर्फ उल्ला पुत्र राईफ उम्र 70 वर्ष निवासी मकान नं0 223 टीला ऊपरकोट थाना कोतवाली अलीगढ़ की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय कासगंज में 04-03-2020 को हुई अभिरक्षात्मक मृत्यु सम्बन्धी न्यायिक जांच सं0- 01/2020 उनके न्यायालय में लम्बित है।
यदि कोई व्यक्ति उक्त न्यायिक जांच में अपना प़क्ष एवं साक्ष्य देना चाहता है तो वह 04 जुलाई 2020 को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज में उपस्थित होकर अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
-----------
आॅनलाइन रोजगार मेला 07 जुलाई को।
कासगंज: जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा 07 जुलाई 2020 को आॅनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कम्पनियां लगभग 500 रिक्त पदों पर आयु 18 से 40 वर्ष के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का फोन/वीडियो काॅल के माध्यम से आॅनलाइन साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी राम खिलाड़ी ने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यर्थी अपना पंजीयन सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्षित कम्पनी में 06 जुलाई 2020 तक आॅनलाइन आवेदन अवष्य कर दें। आॅनलाइन आवेदन/पंजीयन करने में समस्या होने पर किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन व पुलिस कार्यालय के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
------------
प्रार्थना पत्र आॅनलाइन भेजें।
कासगंज: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित है। यदि कोई विषेष समस्या है तो घर पर ही रहकर अपने प्रार्थना पत्र आॅनलाइन व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर या आईजीआरएस के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। आकस्मिक समस्या के निराकरण हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05744-272027 या 272028 पर अथवा जिला चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम नं0 8445154808 से भी संपर्क किया जा सकता है।
-------------
एडीएम, एएसपी, एसडीएम व सीओ ने तपती दोपहरी मंे सुरक्षा बलों के साथ कासगंज नगर मेें निकाला फ्लैग मार्च।
कोरोना संक्रमण से बचें। मास्क जरूर पहनंे, सोषल डिस्टेंस का पालन करें। थोड़ी सी लापरवाही भी घातक हो सकती है।
कासगंज: अपर जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाष वर्मा, एसडीएम ललित कुमार व सीओ कासगंज ने संयुक्तरूप से पुलिस सुरक्षा बलों के साथ तपती दोपहरी में गुरूवार को कासगंज नगर के सोरों गेट से बारहद्वारी होते हुये नदरई गेट तक मैन मार्केट, रेलवे स्टेषन रोड, मालगोदाम रोड, सर्कुलर रोड होते हुये फ्लैग मार्च निकाला। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि दुकानों पर मास्क लगाकर बैठें और भीड़ न लगने दें। सोषल डिस्टेंस का पालन करें।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने लोगों को माइक द्वारा सख्त चेतावनी दी कि जनपद में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुये बाजारों में या अन्य किसी भी स्थान पर भीड़ न लगायें। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये पूर्ण सतर्कता बरतें। मास्क पहनें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी लोग कोरोना वायरस से खुद भी बचें और अन्य लोगों को भी इस घातक बीमारी से बचायें। स्वस्थ और निरोग रहें। जनपद में प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों के निरंतर आने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रवासियों को स्वयं संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिये होम क्वारेन्टाइन का पालन करना अनिवार्य है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी लोगों से आह्वान किया कि पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर नियमों का पालन करें और जिले को कोरोना वायरस से बचाने में शासन, प्रषासन का सहयोग करें। मास्क या गमछा और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क नजर रखें और नियमांे व सरकार के दिषा निर्देषों का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाये रखें। स्वयं स्वस्थ रहें और सभी को स्वस्थ रहने में सहयोग करें।
----------------
कोरोना संक्रमण के कारण प्रमुख आॅटो मोबाइल शोरूम 08 जुलाई तक बन्द रहेंगे।
कासगंज: जनपद में कोरोना कोविड-19 के बढ़ते हुये प्रकोप को देखते हुये कासगंज के प्रमुख आॅटो मोबाइल डीलरों ने स्वेच्छा से की किसान होण्डा एजेंसी, चाचा मोटर्स, ओपीएम बजाज, राॅयल इन्फील्ड बुलट एजेंसी तथा भारत हीरो एजंेसी के शोरूम शनिवार 04 जुलाई 2020 से 08 जुलाई 2020 तक बन्द रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। इस दौरान सेल एण्ड सर्विस की सारी प्रक्रियायें पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी।
-------------
अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थायें हरसमय दुरूस्त रखें-नोडल अधिकारी
कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जनपद में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने आये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अम्बरीष कुमार ने यहां कलेक्ट्रेट पर आकर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
नोडल अधिकारी ने निर्देष दिये कि जिला चिकित्सालय में जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से भेजे जाने वाले मरीजों की अच्छे ढंग से देखभाल व उपचार किया जाये। समस्त चिन्हित एल-वन एवं एल-टू हाॅस्पीटलों की व्यवस्थायें हर समय चाकचैबन्द रखी जायें। जिले की सभी एम्बूलेंस हर समय एलर्ट रहें। जिससे कहीं भी कोई मरीज मिलने पर तुरंत उसे यहां लाकर समुचित उपचार किया जा सके। चिकित्सा व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाये। इन्हें पूर्णरूप से दुरूस्त रखें।
समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, एसीएमओ डा0 नरेन्द्र कुमार, डा0 ललित कुमार आदि उपस्थित रहे।
--------------
समस्त विकास खण्ड कार्यालयों में भी हेल्पडेस्क स्थापित। प्रत्येक आगंतुक की होगी थर्मल स्कैनिंग। मास्क लगा होने पर ही मिलेगी प्रवेष की अनुमति।
कलेक्ट्रेट, विकास भवन, एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन, जेल, थानों, तहसीलों, अस्पतालों, निजी चिकित्सालयों, नगर पालिका/नगर पंचायतों, बैंकों, कार्यालयों, मण्डी, औद्योगिक इकाइयों तथा ब्लाक कार्यालयों पर स्थापित हुई हेल्पडेस्क।
कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण एवं इससे बचाव के लिये जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषानुसार कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, जिला कारागार, जिले की तीनों तहसीलों कासगंज, सहावर, पटियाली, जिले के सभी 10 पुलिस थानों, संयुक्त जिला चिकित्सालय, समस्त ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, निजी चिकित्सालयों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों, सरकारी कार्यालयों, बैंकों, मण्डी समिति, कृषि कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, औद्योगिक इकाइयों तथा समस्त 07 विकास खण्ड कार्यालयों के गेट पर हेल्पडेस्क स्थापित कर दी गई है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच के लिये कर्मचारी तैनात हैं। अब किसी भी विभाग, अनुभाग, कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहले थर्मल स्कैनिंग होगी। नाम, पता और मोबाइल नं0 दर्ज कराने और सेनेटाइजर लगाने के बाद मास्क लगा होने पर ही परिसर में प्रवेष की अनुमति दी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से खुद भी बचें और अन्य लोगों को भी इस घातक बीमारी से बचायें। मास्क जरूर पहनें, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। कहीं भी भीड़ न लगायें, सोषल डिस्टेंस बनाये रखें। उन्होंने
समस्त अधिकारियों से कहा है कि यदि किसी कार्यालय में अब तक कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित न हुई हो तो तत्काल कार्यालय के गेट पर हेल्पडेस्क स्थापित कर तुरंत फोटो सहित सूचना उपलब्ध करायें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक आगंतुक की थर्मल स्कैनिंग करायें। नाम, पता, मोबा0 नं0 दर्ज कराने और साबुन से हाथ धोने व सेनेटाइजर लगवाने के पष्चात मास्क लगा होने पर ही कार्यालय परिसर में प्रवेष की अनुमति दें। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के किसी कार्यालय में प्रवेष न करें। कार्यालयों में सभी कार्मिक मास्क का प्रयोग करें। कार्यालय में किसी व्यक्ति के आने पर पटल सहायक कम से कम 02 मीटर की दूरी से उस की समस्या का समाधान करें। फील्ड के कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
-------------
मृतक बन्दी की न्यायिक जांच जारी, 04 जुलाई को दें साक्ष्य।
कासगंज: अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद कासगंज नरेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि मृतक बन्दी आरिफ उर्फ उल्ला पुत्र राईफ उम्र 70 वर्ष निवासी मकान नं0 223 टीला ऊपरकोट थाना कोतवाली अलीगढ़ की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय कासगंज में 04-03-2020 को हुई अभिरक्षात्मक मृत्यु सम्बन्धी न्यायिक जांच सं0- 01/2020 उनके न्यायालय में लम्बित है।
यदि कोई व्यक्ति उक्त न्यायिक जांच में अपना प़क्ष एवं साक्ष्य देना चाहता है तो वह 04 जुलाई 2020 को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज में उपस्थित होकर अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
-----------
आॅनलाइन रोजगार मेला 07 जुलाई को।
कासगंज: जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा 07 जुलाई 2020 को आॅनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कम्पनियां लगभग 500 रिक्त पदों पर आयु 18 से 40 वर्ष के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का फोन/वीडियो काॅल के माध्यम से आॅनलाइन साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी राम खिलाड़ी ने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यर्थी अपना पंजीयन सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्षित कम्पनी में 06 जुलाई 2020 तक आॅनलाइन आवेदन अवष्य कर दें। आॅनलाइन आवेदन/पंजीयन करने में समस्या होने पर किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन व पुलिस कार्यालय के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
------------
प्रार्थना पत्र आॅनलाइन भेजें।
कासगंज: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम संचालित है। यदि कोई विषेष समस्या है तो घर पर ही रहकर अपने प्रार्थना पत्र आॅनलाइन व्हाट्सएप नं0 9528972258 पर या आईजीआरएस के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। आकस्मिक समस्या के निराकरण हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05744-272027 या 272028 पर अथवा जिला चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम नं0 8445154808 से भी संपर्क किया जा सकता है।
-------------