कासगंज से एटा रोड़ पर नदरई के रेलवे पुल के पास एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक सवारों को रौंद डाला जिससे बाइक सवारों की हालत गम्भीर है। जिनको जिला अस्पताल भेजा गया है।
आपको बताते चलें कि बाइक पर सवार शीलादेवी पत्नी नेकसूराम, मुकेश पुत्र सोरन सिंह निवासी नीवरी एटा बताया जा रहा है जो कि ढोलना के नरायनी गाँव में रामौतार, बादशाह सिंह के यहाँ जा रहे थे। अज्ञात स्कार्पियो ने जिस बाइक को रौंदा उसका नंबर है UP82P5328
रिपोर्ट टाइम टी वी न्यूज
कासगंज