नगर पंचायत सिढ़पुरा में गली में क्षतिग्रस्त सीसी को लेकर परेशान
कासगंज। सरकार चाहे जितना पैसा विकास के नाम पर बहाए फिर भी नगर पंचायत सिढ़पुरा में विकास का अभाव नजर आ रहा है बरसात शुरू होते ही गलियों में पानी भर जाता है मौहल्ला सुदामा नगर के वार्ड नंबर 1 की गली का कई बार प्रस्ताव में जा चुकी है नगर पंचायत की लापरवाही से प्रस्ताव तक ही सीमित रह गई है जहां गली के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है गली के निवासी जयचन्द, योगेश सोलंकी,, रामवीर ने बताया इस सीसी का निर्माण कई वर्ष पहले हुआ था जो अब क्षति ग्रस्त हो गई है जिसे बनवाने के लिए नगर पंचायत से कई बार मांग की गई तो अधिशाषी अधिकारी ने बताया हम इस गली को प्रस्ताव में डाल रहे हैं जल्दी ही गली में इंटरलॉकिंग करा देंगे लेकिन अभी तक कोई इंटरलॉकिंग नहीं हुआ है ।
कासगंज। सरकार चाहे जितना पैसा विकास के नाम पर बहाए फिर भी नगर पंचायत सिढ़पुरा में विकास का अभाव नजर आ रहा है बरसात शुरू होते ही गलियों में पानी भर जाता है मौहल्ला सुदामा नगर के वार्ड नंबर 1 की गली का कई बार प्रस्ताव में जा चुकी है नगर पंचायत की लापरवाही से प्रस्ताव तक ही सीमित रह गई है जहां गली के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है गली के निवासी जयचन्द, योगेश सोलंकी,, रामवीर ने बताया इस सीसी का निर्माण कई वर्ष पहले हुआ था जो अब क्षति ग्रस्त हो गई है जिसे बनवाने के लिए नगर पंचायत से कई बार मांग की गई तो अधिशाषी अधिकारी ने बताया हम इस गली को प्रस्ताव में डाल रहे हैं जल्दी ही गली में इंटरलॉकिंग करा देंगे लेकिन अभी तक कोई इंटरलॉकिंग नहीं हुआ है ।