कासगंज - जनसत्ता दल पार्टी के विस्तार पर किया गया मंथन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज - जनसत्ता दल पार्टी के विस्तार पर किया गया मंथन

जनसत्ता दल पार्टी के विस्तार पर किया गया मंथन

जनसत्ता दल पार्टी की बैठक जनसत्ता दल कार्यालय पर दिनांक 27. 07.  2020 को की गई बैठक में पार्टी के विस्तार पर मंथन किया गया शैलेंद्र कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष जनसत्ता दल कासगंज ने सर्वसम्मति से श्री
अखंड प्रताप को जिला अध्यक्ष युवा  प्रकोष्ठ और श्री दीपक चौहान जिला उप सचिव  जितेंद्र सोलंकी श्री विनय वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य  नियुक्त किया तथा भारी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली इस शुभ अवसर पर श्री ऋषि पाल सिंह सोलंकी  धर्मेंद्र सोलंकी जिला श्री कौशलेंद्र सोलंकी जिला प्रभारी युवा प्रकोष्ठ महासचिव  राकेश राजपूत जिला उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा प्रधान महासचिव आशीष मिश्रा महासचिव इकरार अहमद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ लोकेंद्र आर्य जिला सचिव
सौरभ चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक चौहान जिला सचिव,,
ठाकुर अवधेश सोलंकी फाइनेंस वाले , मुकेश कुमार अवधेश चौहान ओंकार सर्वेश अभिषेक  अभय देव प्रताप शिवप्रताप आदि लोग मौजूद रहे।

Post Top Ad