मोहम्मदाबाद 26 जुलाई।
प्राप्त समाचार के अनुसार बीती रात 10 बजे ग्राम बाले नगला नीबकरोरी निबासी उपेंद्र राजपूत की 11 वर्षीय पुत्री दीक्षा किसी काम से उठकर अपने दरबाजे पर आई ठीक उसी समय नीबकरोरी की तरफ से एक सोनालिका ट्रेक्टर बहुत ही तेजी से आया एवम दरबाजे पर खड़ी दीक्षा को बुरी तरह से कुचलता हुआ संकिसा की तरफ चला गया इस दुर्घटना से दीक्षा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।ग्रामीणों ने ट्रेक्टर का पीछा किया लेकिन बो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ।
रात में ही चौकी नीबकरोरी के चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर गए एवम जांच पड़ताल की ।ग्रामीणों का कहना था कि ट्रेक्टर चालक बहुत नसे में लग रहा था ।इस हृदय विदारक घटना से जहाँ पूरा गांव आक्रोशित है भी दीक्षा का पूरा परिबार दुख के सागर में डूब गया दीक्षा अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी थी एवम स्वामी विवेकानंद आदर्श इंटर कालेज पंचम नगरिया स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा थी । दीक्षा का छोटा भाई हिमांशू 9 बर्ष बहन पूजा 7 बर्ष बहन काव्या 3 बर्ष के साथ माता पिता एवम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । रात भर सब गाँव मे ही रखा रहा जिससे पूरे इलाके के लोग इस हृदय बिदारक घटना को देख कर दुखी होते रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
प्राप्त समाचार के अनुसार बीती रात 10 बजे ग्राम बाले नगला नीबकरोरी निबासी उपेंद्र राजपूत की 11 वर्षीय पुत्री दीक्षा किसी काम से उठकर अपने दरबाजे पर आई ठीक उसी समय नीबकरोरी की तरफ से एक सोनालिका ट्रेक्टर बहुत ही तेजी से आया एवम दरबाजे पर खड़ी दीक्षा को बुरी तरह से कुचलता हुआ संकिसा की तरफ चला गया इस दुर्घटना से दीक्षा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।ग्रामीणों ने ट्रेक्टर का पीछा किया लेकिन बो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ।
रात में ही चौकी नीबकरोरी के चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर गए एवम जांच पड़ताल की ।ग्रामीणों का कहना था कि ट्रेक्टर चालक बहुत नसे में लग रहा था ।इस हृदय विदारक घटना से जहाँ पूरा गांव आक्रोशित है भी दीक्षा का पूरा परिबार दुख के सागर में डूब गया दीक्षा अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी थी एवम स्वामी विवेकानंद आदर्श इंटर कालेज पंचम नगरिया स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा थी । दीक्षा का छोटा भाई हिमांशू 9 बर्ष बहन पूजा 7 बर्ष बहन काव्या 3 बर्ष के साथ माता पिता एवम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । रात भर सब गाँव मे ही रखा रहा जिससे पूरे इलाके के लोग इस हृदय बिदारक घटना को देख कर दुखी होते रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट