मेरापुर
विद्युत पोल से नीचे गिरे नशेड़ी युवक हरिपाल राजपूत की उपचार के दौरान मौत हो गई।
हरिपाल थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी लखमीचन्र्द का 27 वर्षिय पुत्र था।
बीती दिनांक 25 जुलाई की रात 9 बजे हरिपाल शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पंहुचा तो शराब पीने को लेकर हरिपाल का पिता व पत्नी क्रान्ति देवी से विवाद होने लगा।
इसी बीच हरिपाल गांव के बाहर रोड़ के किनारे खड़े विद्युत पोल पर चढ़ने लगा किसी तरह पैर फिसल जाने से हरिपाल पोल की स्टे वाली राड के ऊपर आ गिरा राड हरिपाल के पेट में भुक गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसकी चीख पुकार सुनकर गांव के लोग व परिजन भी मौके पर पंहुच गये।
और परिजन उसे तुरंत शहर के प्रयागनारायण अस्पताल ले गये।
जहां उसकी उपचार के दौरान बीती शाम मौत हो गयी।
परिजन बीती देर रात शव को लेकर गांव पंहुचे तो परिवार में कोहराम मच गया।
हरिपाल अपने पांच वर्षिय पुत्र प्रान्शु व दो वर्षीय पुत्री शिखा को छोड़ गया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट