सोरों:बच्चों के विवाद मे युवक को मारी गोली ।
अलीगढ़ रैफर,,,,,,
कासगंज । जनपद के सोरों कोतवाली के गांव गंगागढ में कब्बडी खेलने के दौरान बच्चों में हुए विवाद में रास्ता घेर कर युवक के गोली मार दी प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम 6 बजे लगभग की है गांव गंगागढ के बच्चे गांव से बाहर कब्बडी खेल रहे थे खेल में ही बच्चों में आपस विवाद होने लगा तो विजय सिंह पुत्र अनार सिंह ने वहां पहुंच कर बच्चों को समझा बुछाकर अलग अलग कर दिया तो बच्चों ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी गई जब युवक7बजे लगभग गांव में घर की ओर जा रहा था तो गांव के ही चन्द्रपाल पुत्र सालिगराम नरेश पुत्र नाथूराम ने अपने अन्य परिजनों के साथ विजय के ऊपर फायरिंग कर दी गोली युवक के दोनों पैरों में जांघ पर लगी है घायल युवक को सीएचसी सोरों लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई है कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है मौकेपर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए भेजा गया तहरीर नहीं मिली है मिलते मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी,,,,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज
अलीगढ़ रैफर,,,,,,
कासगंज । जनपद के सोरों कोतवाली के गांव गंगागढ में कब्बडी खेलने के दौरान बच्चों में हुए विवाद में रास्ता घेर कर युवक के गोली मार दी प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम 6 बजे लगभग की है गांव गंगागढ के बच्चे गांव से बाहर कब्बडी खेल रहे थे खेल में ही बच्चों में आपस विवाद होने लगा तो विजय सिंह पुत्र अनार सिंह ने वहां पहुंच कर बच्चों को समझा बुछाकर अलग अलग कर दिया तो बच्चों ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी गई जब युवक7बजे लगभग गांव में घर की ओर जा रहा था तो गांव के ही चन्द्रपाल पुत्र सालिगराम नरेश पुत्र नाथूराम ने अपने अन्य परिजनों के साथ विजय के ऊपर फायरिंग कर दी गोली युवक के दोनों पैरों में जांघ पर लगी है घायल युवक को सीएचसी सोरों लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई है कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है मौकेपर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए भेजा गया तहरीर नहीं मिली है मिलते मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी,,,,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज