मेरापुर।
छात्रा ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
ज्योति थाना मेरापुर के ग्राम हथौडा निवासी सर्वेश दीक्षित की 16 वर्षिय पुत्री थी। सर्वेश ने आज सुबह पुलिस को सूचना दी कि 16 वर्षीय बेटी ज्योति का दो तीन दिन पहले से दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। सीने में दर्द बता कर परेशान रहती थी उसका अलीगंज से इलाज चल रहा था।
आज सुबह करीब 6 बजे ज्योति ने फांसी लगा ली है थानाध्यक्ष धर्वेद्र कुमार ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की, अचरा चौकी इंचार्ज अच्छेलाल पाल ने युवती के
शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की मौत पर उसकी मां दुर्गेश ने आंसू बहाये जबकि बड़े भाई अंकुल की आंखों में क्रोध दिखा। ग्रामीणों ने दबी जबान से चर्चा की कि परिजनों ने ही ज्योति को मार डाला है।
घर पर रखी खुद की परचून की दुकान पर ज्योति को बीती शाम सही सलामत बैठे देखा गया। उसको कोई भी बीमारी नहीं थी बताया गया कि ज्योति अलीगंज क्षेत्र के कॉलेज से बीएससी कर रही थी। उसका किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था बदनामी होने के कारण ही छात्रा की हत्या की गई। छात्रा की गर्दन पर कई निशान देखे गए उसका शरीर पीला पड़ गया था तथा दोनों हाथ ऐठ गए थे।
पड़ोस के लोगों को भी यह जानकारी नहीं है कि युवती ने कितने बजे और कहां कैसे फांसी लगाई है ज्योति की मौत को लेकर गांव में भय का वातावरण बना है। यह भी चर्चा है कि परिजन सुबह पड़ोसी गांव खलवारा निवासी टिंकू यादव की मार्शल से छात्रा के शव को ले जा रहे थे। उसी समय किसी ने पुलिस को सूचना दी है थानाध्यक्ष धर्वेद्र कुमार ने बताया की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असलियत का पता चलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट