आज ह्यूमन राइट प्रोटेक्टर टीम की तरफ से एक मीटिंग की गई - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आज ह्यूमन राइट प्रोटेक्टर टीम की तरफ से एक मीटिंग की गई

जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़

          आज ह्यूमन राइट प्रोटेक्टर टीम की तरफ से एक मीटिंग की गई। जिसमें एच. आर. पी. के प्रेसिडेंट मिस्टर हरविंद्र सिंह हीरा जी, वुमन विंग के मैडम रजिंदर कौर पनाग, जितेंद्र कुमार चेयरमैन एंटी क्राइम सेल चंडीगढ़ और  टीम की मेंबर चरणजीत कौर उपस्थित थे।

 यह मीटिंग नए मेंबर को जॉइनिंग लेटर देने के लिए रखी गई थी जिसमें मैडम नीरज वर्मा को वाइस प्रेसिडेंट वुमन विंग के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। महेश वर्मा को वाइस चेयरमैन एंटी क्राइम सैल का नियुक्ति पत्र दिया गया।

Post Top Ad