कासगंज - ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत , पिता-पुत्र घायल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज - ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत , पिता-पुत्र घायल

ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत , पिता-पुत्र घायल


कासगंज । सिढुंपुरा , कस्बा  सिढुंपुरा क्षेत्र के  ग्राम  धनसिंहपुर निवासी 50 वर्षीय सर्वेश पत्नी  सूरज सिंह अपने बेटे 25 वर्षीय उजीर के साथ के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से 50 वर्षीय सर्वेश पत्नी 60 वर्षीय सूरज सिंह अपने अपने बेटे के साथ बुलेट बाइक से अपने मायके नगला सहजन अपने भाई की पत्नी को देखने जा रही थी गंजडुंडवारा की ओर से तेज गति से ईटों से भरा महिंद्रा ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी मृतक महिला ग्राम ताजपुर की ओर जैसे ही निकली वैसे ही ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे 50 वर्षीय सर्वेश पत्नी सूरज सिंह निवासी धनसिंहपुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना की खबर सुनते ही गांव वाले एकत्र होने लगे थोड़ी देर में गांव वालों ने चौराहे पर जाम लगा दिया घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थोड़ी देर में पटियाली कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप गौतम भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने गांव वालों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया और ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में ले लिया मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घायल पिता पुत्र को सिढुंपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जिनकी हालत अब सही बताई जा रही है ,,,,,,,रिपोर्ट अश्वनी महेरे कासगंज

Post Top Ad