40 साल पुराना समाजवादी पार्टी का किला ध्वस्त, जिले के सभी भूमि विकास बैंकों पर भाजपा का कब्जा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

40 साल पुराना समाजवादी पार्टी का किला ध्वस्त, जिले के सभी भूमि विकास बैंकों पर भाजपा का कब्जा

मोहम्मदाबाद

          भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज विधायको ने कराया भूमि बिकास बैंक के अध्यक्ष पद का नामांकन।
प्राप्त समाचार के अनुसार  आज ब्लॉक कार्यालय मोहम्मदाबाद में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन होना था इसके लिए अमृतपुर।
विधायक श्री सुशील शाक्य एवम भोजपुर विधायक श्री नागेन्द्र सिंह राठौर ने सुवह आठ बजे से ही व्लाक में आ गए एवम सैकड़ो बीजेपी के कायकर्ताओं एवम समर्थकों ने भी व्लाक परिसर में डेरा जमा लिया सभी के बैठने के लिए कुर्सियां एवम पंडाल लगे थे लगभग 11 वजे बीरेंद्र सिंह चंदेल निबासी करथिया ने दोनों विधायको की मौजूदगी में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के  लिए अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह तहसीलदार कायमगंज को दिया  ।एवम सभी बीजेपी नेता नामांकन कराने के बाद ब्लॉक परिसर में ही डटे रहे ।दोनों विधायको के अलाबा बीजेपी के मंडल नबाबगंज के अध्यक्ष कमल भारद्वाज मंडल नीबकरोरी के अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष सुग्रीब सिंह राठौर एवम मानप्रताप सिंह भी अपनी पूरी टीम के साथ रहे एवम परमानन्द वर्मा ओंकार सिंह गौर करणसिंह आदेश राठौर शिव मोहन सिंह गौर  सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad