मोहम्मदाबाद 12 अगस्त ।
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम लखरौआ निबासी रिटायर अध्यापक हाकिम सिंह पाल उम्र लगभग 70 साल ने रात में किसी समय नसेनी पर चढ़ कर अपने दूसरी मंजिल पर गए एवम दूसरी मंजिल के बरामदे में लगे कुंडे में दुपट्टे से फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली सुवह पड़ोस के लोग जब खेतो में गए तो वहाँ से उन लोगो ने हाकिम को फाँसी पर लटका हुआ देख कर घर बालो को खबर दी ।पता चला है कि हाकिम कई सालों से कई बीमारियों से परेशान थे ।
उनके तीन लड़के यदुबीर पाल बबलू पाल जसबीर पाल दिल्ली में रहकर काम करते है ।मृतक की पत्नी 5 साल पहले मर चुकी है घर मे पौत्री खुसबू एवम छोटे बेटे की पत्नी घर में मृतक के साथ रह रहे थे जब मृतक ने फाँसी लगाई तो उन लोगो ने भी नही जान पाया ।सुबह जब घर बालो ने हाकिम को मृत पाया तब दिल्ली फोन पर खबर दी ।हाकिम के पुत्रों के आने पर ही कोई कार्यबाही हो पाएगी ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम लखरौआ निबासी रिटायर अध्यापक हाकिम सिंह पाल उम्र लगभग 70 साल ने रात में किसी समय नसेनी पर चढ़ कर अपने दूसरी मंजिल पर गए एवम दूसरी मंजिल के बरामदे में लगे कुंडे में दुपट्टे से फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली सुवह पड़ोस के लोग जब खेतो में गए तो वहाँ से उन लोगो ने हाकिम को फाँसी पर लटका हुआ देख कर घर बालो को खबर दी ।पता चला है कि हाकिम कई सालों से कई बीमारियों से परेशान थे ।
उनके तीन लड़के यदुबीर पाल बबलू पाल जसबीर पाल दिल्ली में रहकर काम करते है ।मृतक की पत्नी 5 साल पहले मर चुकी है घर मे पौत्री खुसबू एवम छोटे बेटे की पत्नी घर में मृतक के साथ रह रहे थे जब मृतक ने फाँसी लगाई तो उन लोगो ने भी नही जान पाया ।सुबह जब घर बालो ने हाकिम को मृत पाया तब दिल्ली फोन पर खबर दी ।हाकिम के पुत्रों के आने पर ही कोई कार्यबाही हो पाएगी ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट