एसआई आबिद कुरैशी का कासगंज स्थानांतरण होने पर फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एसआई आबिद कुरैशी का कासगंज स्थानांतरण होने पर फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।


अमांपुर

             कोतवाली परिसर में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया की अध्यक्षता में एसआई आबिद कुरैशी का स्थानांतरण जनपद कासगंज हो जाने पर उन्हे सहकर्मियों तथा समाजसेवीयों द्वारा फूल माला पहनाकर और शाॅल उड़ाकर व स्मृति चिह्न देकर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया ने कहा कि एसआई आबिद कुरैशी को विदा करने से हम सभी लोग दुखी है। विदाई शब्द ही बड़ा दुखदायी होता है। फोर्स की नौकरी हो या अन्य कोई भी सेवा व्यक्ति अपने को अनुशासन में रख समर्पित भाव से अपने कर्तव्यो का निर्वहन करता है। उनके मृदुल व्यवहार व निष्पक्ष कार्यशैली की प्रशंसा की।

विभागीय सहकर्मियों ने फूल मालाएं पहनाकर तथा उपहार देकर नम आंखों से बिदाई दी। उनकी सेवाओ की प्रशंशा की गई। एसआई आबिद कुरैशी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, चेयरमैन चांद अली, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, कस्बा ईचार्ज भूदेव पाल सिंह, प्रधान तौसीफ खान, अरबाज खान, सभासद बबलू यादव, आकाश गुप्ता सर्राफ, मथुरा प्रसाद मुखिया, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, पुष्पेन्द वर्मा, विनोद यादव, मोहनलाल शर्मा, वसीम अंसारी, रोहित कुमार, वेदप्रकाश, सहित आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट - टाइम टी वी न्यूज

Post Top Ad