सीडीओ संकिसा में तालाब व नीवकरोरी मंदिर का कराएंगे सुंदरीकरण किया निरीक्षण - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सीडीओ संकिसा में तालाब व नीवकरोरी मंदिर का कराएंगे सुंदरीकरण किया निरीक्षण


मेरापुर

         मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें नीवकरोरी मंदिर व संकिसा के तालाब का सुन्दरीकरण कराने की बात कही। और नीवकरोरी मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के वीडियो को सख्त निर्देश दिये है।
मंगलवार को सीडीओ व मोहम्मदाबाद वीडियो के साथ विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य नें स्वर्ग उद्धान संकिसा एवं वन चेतना स्थल एवं तालाब का निरीक्षण किया।


स्वर्ग उद्धान में खड़ी झाड़ियां देख कर सीडीओ ने मोहम्मदाबाद वीडियो को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम गठित कर जल्द से जल्द स्वर्ग उद्धान की साफ सफाई कराई जाए।

और वन चेतना स्थल के समीप बने तालाब की लेखपाल को बुलाकर नाप जोखकर करवा कर मुझे रिपोर्ट सौपे।ताकि तालाब का सुंदरीकरण करवाया जा सके।
इस दौरान  प्रतिनिधि शैलेंद्र वर्मा मंडल महामंत्री सोनू राजपूत अखिलेश गुप्ता प्रधान नेत्रपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
 मौजूद रहे।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad