गांव का ही प्रधान का मामा बना किशोरी के साथ दुष्कर्म का हैवान। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

गांव का ही प्रधान का मामा बना किशोरी के साथ दुष्कर्म का हैवान।


   बनाबालिक किशोरी के साथ दो माह पूर्व किया दुष्कर्म,,
दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं पूर्व प्रधान के मामा ने किया ये दुष्कर्म । पीड़िता के परिवार वालों ने थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज ।

पूरा मामला मैनपुरी के थाना विछवां क्षेत्र का है जहां पर एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले 55 वर्षीय राम किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है । आपको बता दें कि आरोपी पूर्व प्रधान घनश्याम पाण्डेय का मामा है । आरोपी ने बीती 17 मई को खेत पर जाते समय किशोरी के साथ जबदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।


 और आरोपी के द्वारा किशोरी को धमकी दी गई कि अगर किसी से शिकायत की तो तेरे परिवार को जान से मार देंगे । जिससे किशोरी भयभीत थी । लेकिन जब बीते दो माह बाद किशोरी की तबियत बिगड़ी तब चिकित्सक के द्वारा जानकारी हुई कि किशोरी दो माह की गर्भवती है । जानकारी देते हुये अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह ने बताया कि पुलिस को तहरीर दी गई थी कि दो माह पूर्व गांव के ही रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया है । लेकिन मुझे जान से मारने की धमकी के डर से मेरी पुत्री ने घटना को छुपा लिया । लेकिन जब मेरी पुत्री की तबियत बिगड़ी तब चिकित्सक के द्वारा जानकारी हुई कि मेरी पुत्री दो माह की गर्भवती है । तब मेरे पूँछने पर मेरी पुत्री ने पूरी घटना बताई तब मैने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । लेकिन फिर भी पूर्ण जानकारी के लिये पुलिस के द्वारा किशोरी का मेडीकल परीक्षण कराया गया है । और पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आगे की कार्यवाही मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी ।

व्यूरो रिपोर्ट मुनीश मिश्रा
टाइम टी वी न्यूज
मैनपुरी

Post Top Ad