फर्रुखाबाद
शमशाबाद के ढाई घाट गंगा तटीय क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों में मायूसी छा गई है लगभग आधा दर्जन गांवों को पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से नरौरा बांध से गंगा में पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से कटरी क्षेत्र के पलानी दक्षिण, समैचीपुर, चितार अजीजाबाद ,कटरी तौफीक सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों के दिलों में हलचल मची हुई है मकानों के बिल्कुल समीप पानी
आ जाने से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही तौफीक गांव में पानी भर जाने से पूरा गांव पलायन करने लगा है कुछ ग्रामीण अपने घरों से निकलने लगे हैं घर छोड़ने को मजबूरी सामने है वहीं पर अमर सिंह दाताराम धर्मपाल मुन्नालाल आदि लोगों ने बताया है कि जलस्तर बढ़ने से लोग काफी परेशान है वहीं पर समैचीपुर चितार में पुलिया के पास जलस्तर ज्यादा होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि कहीं-कहीं पर बहाव ज्यादा होने से कटान शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों को काफी खतरा का विषय बना हुआ है वहीं पर समैचीपुर चितार के प्रधान पति यासीन ने बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी जा चुकी है
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह