उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के पास हुए डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. इस केस में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि लड़की ने ही अपने मां और भाई की हत्या की है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के पास हुए डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. इस केस में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि लड़की ने ही अपनी मां और भाई की हत्या की है. लड़की नेशनल लेवल की शूटर है. वहीं लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने लड़की के कमरे से गन बरामद की है. वहीं आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, लखनऊ में हाई-सिक्योरिटी जोन थाना गौतम पल्ली क्षेत्र में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. घटना रेलवे के बड़े अधिकारी के सरकारी आवास में हुई. घटना में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी और बेटे की हत्या की गई. वहीं अब खुलासा हुआ है कि इस घटना को अंजाम अधिकारी की बेटी ने ही दिया है.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अधिकारी की बेटी ने ही अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी नेशनल लेवल की शूटर है और उसके कमरे से हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है. वहीं इस घटना को अंजाम देते हुए लड़की ने खुद को भी चोट पहुंचाई थी. फिलहाल पारिवारिक विवाद को इस हत्या के पीछे की वजह माना जा रहा है.
खुद को भी पहुंचाया नुकसान
लखनऊ पुलिस ने 4 घंटे में घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पूरे घटनाक्रम में तीन गोलियां चली हैं. पहली गोली शीशे पर मारी गई. इसके अलावा दूसरी और तीसरी गोली मां और भाई को मारी गई. पुलिस का कहना है कि लड़की की मनोदशा ठीक नहीं है. लड़की ने वॉशरूम के शीशे पर Disqualified Human लिखा और उस पर पहली गोली मारी. वहीं लड़की के दोनों हाथों पर कटने के काफी निशान थे. मौके से पुलिस ने वह ब्लेड भी बरामद किया है, जिससे लड़की ने अपने हाथ काटकर घाव किए थे.
डिप्रेशन में लड़की
वहीं लखनऊ में डबल मर्डर का खुलासा करते हुए लखनऊ पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटी डिप्रेशन का शिकार थी. हत्या से पहले उसने अपने हाथ में 100 बार ब्लेड से कट के निशान लगाए और डिप्रेशन में लड़की ने अपनी मां और भाई को सोते समय गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि लड़की अभी नाबालिग है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक रेलवे के सीनियर अधिकारी आरडी बाजपेई लखनऊ के गौतमपल्ली में रहते है. जिनका एक बेटा और एक बेटी है. बेटा बारहवीं का छात्र है तो बेटी हाई स्कूल की छात्रा है. सुजीत पांडे के मुताबिक लड़की नेशनल शूटर भी थी लेकिन वह डिप्रेशन का शिकार थी. लड़की ने ब्लेड से कट लगाने के बाद .22 पिस्टल लेकर भाई के कमरे में पहुंची.
गोलियां चलाई
सुजीत पांडेय ने बताया कि इस दौरान मां और भाई सो रहे थे. आरोपी बेटी ने राइफल से गोलियां चला दी. जिससे मां और भाई की तुरंत ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी बेटी परेशान होकर बेहोश हो गई. जिसको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. पुलिस के मुताबिक तकरीबन 3 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद बेटी ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि किस तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.
बता दें कि विवेकानंद मार्ग स्थित बंगला नंबर-1 में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यह बंगला रेलवे के सीनियर अधिकारी आरडी बाजपेई का है. यहां बेटा, बेटी और पत्नी घर में मौजूद थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी का खुलासा किया.