ढाई महा पूर्व मायके गई पत्नी नहीं आई तो पति ने खाया जहर मौत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ढाई महा पूर्व मायके गई पत्नी नहीं आई तो पति ने खाया जहर मौत


मेरापुर फर्रूखाबाद।

       राजपाल कश्यप का खेत में शव पड़ा मिला।
बड़े भाई की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्डम के लिए पोस्टमार्डम हाउस भेज दिया।
राजपाल मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी विजय पाल कश्यप का 22 वर्षीय पुत्र था।

 ढाई माह पूर्व राजपाल का उसकी पत्नी स्वाति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

उसी समय  पत्नी स्वाति अपनी 3 वर्षीय पुत्री वैष्णवी के साथ जनपद इटावा के कस्बा सस्सई नावर निवासी पिता विनोद कुमार के घर चली गई थी।




तब से उसकी पत्नी अपने मायके से वापस नहीं आई इसी बात को लेकर राजपाल चिंतित रहता था।
और उसने गांव के ही सुभाष चंद्र शर्मा के खेत  पर लगी समरसेबल से क्वार्टर में पानी लेकर फोराटॉक्स (जहर) खा लिया और लड़खड़ाता हुआ गांव के ही अमर सिंह राठौर के ढेंचे वाले खेत में गिर पडा़ वहीं उसकी मौत हो गई।
शव पडा़ देख कर ग्रामीणों ने उसके परिजनों सूचना दी ।
सूचना पर परिजन भी मौके पर पंहुच गये और शव देखकर बिलख बिलख कर रोने चिल्लाने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से शराब का मस्तीहा ब्रांड का खाली क्वार्टर व सफेद कलर की पॉलिथीन में फोराटॉक्स टैक्स (जहर) बरामद किया।

भाई राजखिलाड़ी ने घटना की सूचना थाने में दर्ज कराई है।
संकिसा चौकी इंचार्ज श्यामबाबू ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्डम के लिए पोस्टमार्डम हाउस भेज दिया।
राजखिलाड़ी ने बताया कि स्वाति चरित्रहीन औरत है।
जब भाई की मौत की सूचना स्वाति को दी गई  तब वह अपने परिजनों के साथ घर पर पंहुची।
थाना अध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार ने बताया कि फौती सूचना दर्ज की गई है।
और शव के पास से फोराटॉक्स बरामद हुआ है। जिससे प्रतीत होता है कि उसने जहर ही खाया है।
शव पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad