फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र में आए दिन अवैध खनन माफिया सरकार का रौब दिखाते हुए और पुलिस से सांठगांठ कर अवैध खनन जोरों पर करते आ रहे हैं उसी रास्ते पर चलते हुए अपनी दबंगई को दिखाते हुए अवैध खनन की मुखबरी के शक में खनन माफिया सुशील कुमार पाल अपने अन्य साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से मोहम्मदाबाद की तरफ से मंझना की ओर जा रहे थे
उसी समय पुष्पेंद्र कुमार उर्फ किल्लू पुत्र रामनिवास निवासी गनीपुर कस्बा नवाबगंज अपने घर बारग गांव से वापस आ रहे थे तभी अचानक ब्रह्मदेव मंदिर के सामने अवैध खनन माफिया के मिल जाने पर दबंग खनन माफिया ने उसे रोका और मोहम्दाबाद जाने की रास्ता पूछी तभी पुष्पेंद्र ने सही रास्ते को बताते हुए कहा आप वापस जाएं आप आगे गलत जा रहे हैं इतनी बात को सुनते ही खनन माफिया ने उसे नीचे आने को कहा जैसे ही वह नीचे अपनी गाड़ी से उतर के आया तुरंत ही उसे अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में डाला और इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट चालू कर दीऔर अपनी अपनी कमर से तमंचे और पिस्टल निकालकर बटों से पुष्पेंद्र की जमकर पिटाई की और उसका अपहरण कर मोहम्मदाबाद की ओर गाड़ी को दौड़ाते हुए जा रहे थे उसी समय नवाबगंज चौराहे पर गस्त पर मौजूद पुलिसकर्मी पीआरवी गाड़ी खड़ी हुई थी उन्होंने शोर शराबा की आवाज गाड़ी में सुनी तो उन्होंने अपनी गाड़ी को उस गाड़ी के पीछे लगा दिया और पुलिसकर्मियों ने अपनी गाड़ी को दौड़ाकर उस गाड़ी का पीछा नहीं छोड़ा दबंग अवैध खनन माफिया के होश उड़ने लगे तभी उसने पुष्पेंद्र को चलती गाड़ी से फेंक दिया और अपनी गाड़ी को भगाने में कामयाब हो गए पीड़ित ने अपने मोबाइल फोन से और कोतवाली पहुंच कर सूचना दी वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि नवाबगंज क्षेत्र में शाम होते ही दुनाया रोड और मंझना रोड पर जेसीबी मशीन और 10 12 ट्रैक्टरों के साथ अवैध खनन शुरू कर देते हैं जिसकी शिकायत किसी व्यक्ति द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई इस प्रकरण की जानकारी खनन निरीक्षक राजीव रंजन को हुई तो वह रात्रि लगभग 12:00 बजे मंझना रोड पर हो रहे अवैध खनन के स्थान पर पहुंच गए तो खनन माफिया को किसी तरह भनक लग गई उसने जेसीबी तथा अन्य ट्रैक्टर चालकों को ट्रैक्टरों सहित भागने में सफलता हाथ लगा ली वहीं पर खनन अधिकारी ने एक ट्रैक्टर को बड़ी मशक्कत के साथ पकड़ा उसे लाकर कोतवाली में खड़ा कर दिया पीड़ित ने बताया सुशील कुमार पाल अंकित कुमार पाल नरेंद्र कुमार तीन लोगों को हमने पहचान लिया बाकी लोगों को हम नहीं पहचान पाए स्विफ्ट डिजायर कार में 5 लोग सवार थे अन्य मोटरसाइकिल से आए हुए थे पीड़ित ने बताया उन लोगों ने हमसे अभद्र भाषा और गंदी गालियों का प्रयोग करते हुए कहा तूने हमारी अवैध खनन की शिकायत की है हम ने मना किया तो मारपीट करने लगे इतना ही नहीं कमर से तमंचा और पिस्टल निकालकर हमारी कनपटी पर रख दिया और हमारा मुंह दवा लिया जिससे कि आवाज बाहर न निकल पाए भला तो यह हो गया कि चौराहे पर पुलिस गश्त पर थी पता नहीं बेचारे पीड़ित के साथ क्या करते पीड़ित का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पर कुछ लोगों का कहना है नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है नगला विनायक के पास कभी दुनाया रोड तो कभी ममरेजपुर रोड तो कभी जाकिर हुसैन ट्रस्ट के पीछे नगला चंदन और गढ़िया में बीते दिन खनन अधिकारी और अवैध खनन माफियाओं से हाथापाई भी हुई थी लेकिन पुलिस प्रशासन फिर भी नहीं चेता खनन माफिया आए दिन कोतवाली के चक्कर लगाते रहते हैं और सांठगांठ होने के बाद अवैध खनन करवाने में कामयाब होते आए हैं 1 वर्ष पूर्व खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर तालाब का विकराल रूप दे दिया था जिसमें पानी भर जाने से गांव बांस मई के दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई थी प्रशासन ने अवैध खनन माफियाओं पर कोई लगाम नहीं लगाया था और न ही कोई कार्रवाई की गई थी क्योंकि उसमें प्रशासन की मिलीभगत होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई थी पुलिस प्रशासन आज तकअवैध खनन माफियाओं पर कोई लगाम कसता नजर नहीं आ रहा है
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह
टाइम टी वी न्यूज