रिया चक्रवर्ती से CBI के तीखे सवाल, 10 घंटे चली पूछताछ के अपडेट्स पढ़ें - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

रिया चक्रवर्ती से CBI के तीखे सवाल, 10 घंटे चली पूछताछ के अपडेट्स पढ़ें


            गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने आजतक को दिए इंटरव्यू में खुद पर लगे आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी. इस इंटरव्यू पर सभी की नजरें टिकी थीं. सीबीआई की टीम ने भी रिया का ये इंटरव्यू सुना और रिया के जवाबों पर नजर रखी कि वे अपनी सफाई में क्या कह रही हैं.
सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं. ईडी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ पहले ही कर चुकी है. शुक्रवार को सीबीआई ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया. रिया से ये पूछताछ करीब 10 घंटे चली. खबर ये भी है कि एक्ट्रेस को सीबीआई एक बार फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है.
बता दें कि आज (शुक्रवार) सीबीआई की तीन टीमों ने पूछताछ की है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही थी. दूसरी टीम ने रिया से पूछताछ की. तीसरी टीम ने रिया के भाई शोविक से पूछताछ की.

खबरें थीं कि सीबीआई की टीम रिया से ड्रग्स कनेक्शन, पैसों के लेन-देन, सुशांत को ड्रग्स देने, सुशांत संग रिलेशन, यूरोप टूर, सुशांत की फैमिली संग रिलेशन, सुशांत के डिप्रेशन, 8 जून की मिस्ट्री, सुशांत संग ब्रेकअप, सुशांत संग फिल्म, सुशांत की मौत जैसे कई एंगल पर सवाल करने वाली है.
मालूम हो कि गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने आजतक को दिए इंटरव्यू में खुद पर लगे आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी. सीबीआई की टीम ने भी रिया का ये इंटरव्यू सुना और रिया के जवाबों पर नजर रखी कि वे अपनी सफाई में क्या कह रही हैं.

एक तरफ रिया से सीबीआई पूछताछ कर रही थी, दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत केस में शुरुआती जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी हमें जांच करने का समय दें. बता दें कि एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है. कभी भी NCB की तरफ से रिया को समन भेजा जा सकता है.
दूसरी तरफ टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है. जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर रिलैक्स महसूस कर सकें.
वहीं ED ने गौरव आर्या को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. आर्या को 31 अगस्त सुबह 11 बजे तक ईडी ऑफिस में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. 

बता दें कि जया साहा और गौरव आर्य से रिया चक्रवर्ती की बातचीत की व्हाट्सएप चैट खबरों में बनी हुई है. इस चैट में ड्रग्स का जिक्र है.

Post Top Ad