बीकानेर
बीकानेर में एक ट्रक ड्राइवर ने आर टी ओ की गाड़ी पर ही ट्रक चढ़ा दिया । इसमें 6 लोग मारे गये । ड्राइवर भागा नहीं पकड़ा गया । उसने बताया के ये लोग रोज़ वसूली करने खड़े हो जाते थे । वो तंग आ चुका था
इस तरह कानून हाथ में लेना तो गलत ही बताया जायेगा । लेकिन पिछले 70 सालों में कितनी सरकारें आईं और गयी । कभी किसी ने इस ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार लाने की कोशिश की ?
ये ट्रक ड्राइवर कितनी मेहनत का पैसा कमाते हैं ? ये मोटी सैलरी लेने वाले आर टी ओ विभाग इन लोगों से अवैध वसूली करता है । ओर ये कोई ढंकी छुपी बात तो है नहीं सब जानते भी हैं ।
आर टी ओ की तो बात छोड़िये इनके कलर्क बाबू कोई भी करोड़पति से कम नहीं मिलेगा । इनकी संपत्ती की जांच करा कर देख लो आंखें खुल जायेगी ।
आर टी ओ की तो बात छोड़िये इनके कलर्क बाबू कोई भी करोड़पति से कम नहीं मिलेगा । इनकी संपत्ती की जांच करा कर देख लो आंखें खुल जायेगी ।
नोट: तेजी से वायरल हो रही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर , केयर ऑफ़ मीडिया इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है?
बीकानेर में एक ट्रक ड्राइवर ने आर टी ओ की गाड़ी पर ही ट्रक चढ़ा दिया । इसमें 6 लोग मारे गये । ड्राइवर भागा नहीं पकड़ा गया । उसने बताया के ये लोग रोज़ वसूली करने खड़े हो जाते थे । वो तंग आ चुका था
इस तरह कानून हाथ में लेना तो गलत ही बताया जायेगा । लेकिन पिछले 70 सालों में कितनी सरकारें आईं और गयी । कभी किसी ने इस ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार लाने की कोशिश की ?
ये ट्रक ड्राइवर कितनी मेहनत का पैसा कमाते हैं ? ये मोटी सैलरी लेने वाले आर टी ओ विभाग इन लोगों से अवैध वसूली करता है । ओर ये कोई ढंकी छुपी बात तो है नहीं सब जानते भी हैं ।
आर टी ओ की तो बात छोड़िये इनके कलर्क बाबू कोई भी करोड़पति से कम नहीं मिलेगा । इनकी संपत्ती की जांच करा कर देख लो आंखें खुल जायेगी ।
आर टी ओ की तो बात छोड़िये इनके कलर्क बाबू कोई भी करोड़पति से कम नहीं मिलेगा । इनकी संपत्ती की जांच करा कर देख लो आंखें खुल जायेगी ।
नोट: तेजी से वायरल हो रही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर , केयर ऑफ़ मीडिया इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है?