भावत में सैकड़ों बीघा जमीन का फर्जीवाड़ा उत्तराधिकारी का नाम परिवार रजिस्टर में नहीं हो सका दर्ज||time tv|| - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

भावत में सैकड़ों बीघा जमीन का फर्जीवाड़ा उत्तराधिकारी का नाम परिवार रजिस्टर में नहीं हो सका दर्ज||time tv||

ब्यूरो रिपोर्ट - मुनीश मिश्रा
मो - 9837765907
दिनांक - 28 अगस्त 2020
स्थान - भांवत मैनपुरी

   ग्राम पंचायत एवं राजस्व कर्मियों ने साठगांठ कर 20 वर्ष पूर्व ग्राम सभा में जमीन करा दी थी दर्ज

 मैनपुरी/ विकास खंड जागीर क्षेत्र के ग्राम भावत में सैकड़ों बीघा जमीन का अभिलेखों में हेरफेर कर फर्जीवाड़ा किया गया जमीन के असली हकदार के पूर्वजों की मृत्यु के बाद वो अन्य प्रांत में जाकर रहने लगे जिसके बाद मनमाने तरीके से दबंगों ने जमीन पर कब्जा जमा लिया पीड़ित राजीव कुमार



पुत्र सुधीर सिंह ने जिला के आला अधिकारियों के यहां न्याय की गुहार लगाई लेकिन जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल सका प्रार्थी द्वारा सिविल कोर्ट जनपद न्यायालय एवं चकबंदी कार्यालय मैनपुरी व उच्च न्यायालय मै वाद चल रहा है कई वर्षों से पीड़त सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका जमीन में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन जांच के नाम पर मामले को लगातार ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है 1990 व 2000 में ग्राम प्रधान एवं राजस्व कर्मियों ने सांठगांठ कर सैकड़ों बीघा जमीन ग्राम सभा में दर्ज करा दी कार्यालय चकबंदी विभाग में आवेदक द्वारा जमीन की हेरफेर की शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका पूर्वजों के द्वारा बनाई गई बांके बिहारी मंदिर की ट्रस्ट से संलग्न जमीन पर दबंग खेती कर रहे हैं लाखों रुपए की फ़सल कमाने के बाद भी मंदिर का मरम्मत कार्य भी नहीं मतहो
रहा है बांके बिहारी मंदिर कई दशक पहले ग्राम जागीर में शिकायतकर्ता के पूर्वजों ने बनवाया था जहां मंदिर परिसर मै भी कब्जा जमा लिया गया

वाइट राजीव कुमार भूमि मालिक

Post Top Ad