21 सितंबर से खुल रहे स्‍कूल, पैरेंट्स को सता रहीं ये बड़ी टेंशन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

21 सितंबर से खुल रहे स्‍कूल, पैरेंट्स को सता रहीं ये बड़ी टेंशन



              अगर सबकुछ ठीक रहा तो 21 सितंबर से देश के कुछ राज्‍यों में स्‍कूल खुल जाएंगे।
शुरुआत में कक्षा 9 से 12 तक के स्‍टूडेंट्स को ही स्‍कूल आने की परमिशन होगी। उसके लिए भी पैरेंट्स की लिखित अनुमति अनिवार्य है। मध्‍य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, झारखंड जैसे राज्‍य जहां 21 तारीख से स्‍कूल खोलने की तैयारी में हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते उत्‍तर प्रदेश, बिहार, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, गुजरात में फिलहाल स्‍कूल बंद ही रहेंगे।
केंद्र सरकार ने बकायदा स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है जिसमें कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कई इंतजाम करने के निर्देश हैं। इसके बावजूद, पैरेंट्स के मन में शंका है। वह उधेड़बुन में हैं कि बच्‍चों को स्‍कूल भेजें या नहीं। बच्‍चों की पढ़ाई जरूरी है लेकिन उनकी सेहत सबसे अहम है। ऐसे में कुछ बातें हैं जो पैरेंट्स को टेंशन दे रही हैं।

कोरोना काल में बच्चे को स्कूल भेजना है तो ये बातें जान लें

सोशल डिस्‍टेंसिंग कैसे मेंटेन होगी?


पैरेंट्स की सबसे बड़ी टेंशन ये है कि क्‍या स्‍कूल में सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन हो पाएगी। गाइडलाइंस में क्‍लास से लेकर लैब्‍स व अन्‍य जगहों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग सुनश्चित करने के निर्देश हैं। मगर धरातल पर इतना कितना पालन होगा, इसे लेकर पैरेंट्स थोड़े शंकित हैं। नवभारत टाइम्स के ऑनलाइन्स पोल में हिस्‍सा लेने वाले 72 पर्सेंट पैरेंट्स ने कहा कि वे अपने बच्‍चों को इस वक्‍त स्‍कूल नहीं भेजेंगे। इसके पीछे डर कोरोना संक्रमण का ही है।

स्‍कूल बस से संक्रमण की भारी टेंशन


बड़ी संख्‍या में बच्‍चे बसों के जरिए स्‍कूल पहुंचते हैं। गाइडलाइंस कहती हैं कि बसों को रेगुलरली सैनिटाइज किया जाना है। मगर पैरेंट्स सशंकित हैं कि बस के जरिए संक्रमण फैलने की संभावना ज्‍यादा है। एक अभिभावक ने नवभारत टाइम्‍स से बातचीत में कहा, "दिल्ली में अधिकांश मामले बिना लक्षणों वाले हैं। ऐसे में स्कूल जाने वाले हर शिक्षक या छात्र का पता कैसे चल सकता है? और स्कूल बसों का क्या? बहुत सारे मुद्दे हैं। स्वास्थ्य सबसे पहले हैं उसके बाद कुछ और आता है।"


बच्‍चों की शरारत दे सकती है कोरोना!

बालमन बेहद चंचल होता है। बच्‍चे शैतानियां करते ही हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच बच्‍चों को स्‍कूल भेजने से पैरंट्स कतरा रहे हैं। इसकी एक वजह ऊपर तस्‍वीर में आप देख सकते हैं। कायदे से मास्‍क को किसी भी हालत में नहीं छूना है। मगर बच्‍चे किस हद तक इसका ध्‍यान रख पाएंगे, यह बड़ी टेंशन है। दूसरी बात ये कि अगर आपका बच्‍चा सारे नियम फॉलो करता है तो जरूरी नहीं कि दूसरा भी करे। ऐसे में संक्रमण फैलने की चिंता पैरेंट्स को है।

Post Top Ad