नवनिर्मित उप सब स्टेशन का धूमधाम से किया गया शुभारंभ विधायक बोले गांव को 24 एवं ट्यूबवेल को 10 घंटे मिलेगी बिजली सप्लाई - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नवनिर्मित उप सब स्टेशन का धूमधाम से किया गया शुभारंभ विधायक बोले गांव को 24 एवं ट्यूबवेल को 10 घंटे मिलेगी बिजली सप्लाई



 मेरापुर फर्रुखाबाद । विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य एवम् जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने विद्युत उपकेंद्र संकिसा का फीता काटकर व मशीन की बटन दवाकर शुभारंभ किया ।



तत्पश्चात विधायक ने अपने कर कमलों से कपड़ा हटाकर शिलान्यास का लोकार्पण किया।
वहीं उन्होंने विद्युत उप सब स्टेशन परिसर में डीएम व विधायक ने अशोक के वृक्ष लगाएं और उनमें पानी लगाया।
इस अवसर पर विधायक श्री सुशील शाक्य ने उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि इस उपकेंद्र के बनने से संकिसा के साथ ही आस पास के ग्रामीण इलाके में भी बिजली की समस्या दूर हो गई है।

उंन्होने आये हुए बिजली विभाग के एक्सई विवेक अस्थाना को धन्यबाद दिया।
कि इस उप केंद्र के बनने में इन लोगो का भी बहुत योगदान है।
विधायक जी ने लोकसभा में किसान संबंधी कानून पर कहा कि सभी विपक्षी दल किसान विरोधी है इस विल में किसानों को जो सहूलियत दी गई है उससे विरोधी दल बौखला गए हैं। एवम सरकार का विरोध कर रहे है
लेकिन जनता सब देख रही है आने बाले चुनाव में जनता विरोधियों को मुह तोड़ जबाब देगी ।
अभी तक  गांव व ट्यूबवेल की लाइने एक थी।
अब ट्यूबवेल व विद्युत लाइने अलग-अलग की जा रही है।
इस कार्य में हमारी सरकार को करने में 1 वर्ष लग जाएगा।
हमारी सरकार का लक्ष्य है की शहर की तरह गांव में 24 घंटे और ट्यूबवेल को 10 घंटे बिजली सप्लाई दी जाएगी।
एसडीओ रघुनाथ ने मीडिया को बताया कि संकिसा में तीर्थ स्थल होने के कारण विद्युत उप सब स्टेशन का निर्माण हुआ है।
इस सब स्टेशन से संकिसा, बसंतपुर, आडरा, कटरा ,पमरखिरिया, छिछोनापुर, प्रेमपुर, अर्जुनपुर, नगला दुबे, पुनपालपुर , नगला कोठी, नगला नानकार, के अलावा बॉर्डर पर होने के कारण जनपद एटा के कस्बा सराय अगहत को भी बिजली सप्लाई दी जाएगी।
उपरोक्त ग्रामों में तीन-चार दिन के बाद सप्लाई शुरू हो जाएगी।
वही इस दौरान विद्युत विभाग के एक्स ई विवेक अस्थाना, अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार वर्मा, एसडीओ रघुनाथ  सिंह ,हरिवरन, सुनील कुमार ,जेई विनोद यादव आदि  ग्रामीण उपस्थित रहे।।                       

    ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad