बस में जा रहे पूर्व सैनिक से लुटरों ने 35000 हजार रुपये छीने ग्रामीणों ने एक को पकड़ा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बस में जा रहे पूर्व सैनिक से लुटरों ने 35000 हजार रुपये छीने ग्रामीणों ने एक को पकड़ा

  मोहम्मदाबाद 25 सितम्बर।

प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्व सैनिक देवेश सिंह राठौर निबासी विजाधरपुर फतेहगढ़ ने किसनी से किसी जान पहचान बाले से 35 हजार रुपये लिए एवम इटावा डिपो बस नंबर up75m8115 से अपने घर के लिए रवाना हुए

बेबर बस रुकी तो उसने दो लोग सवार हुए एवम कन्डेक्टर से मोहम्मदाबाद की टिकट ली और कहा कि मुझे धीरपुर कोल्ड स्टोरेज पर उतार देना ।जैसे ही बस धीरपुर पहुची तो जो दो लोग बेबर से वैठे थे उन दोनों ने झपट्टा मार कर पूर्व सैनिक से 35 हजार रुपये छीन लिए एवम बस से उतर गए एवम वहां पहले से ही खड़ी तीन मोटर साइकलों पर बैठ कर बेवर की तरफ भागे उसी समय कुछ ग्रामीणों ने उनका पीछा किया काली नदी पुल के पास जाकर पीछे बैठा एक लुटेरा बाइक से गिर गया उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया उसी समय नदी पर लगी पिकेट के सिपाही भी आ गए एवं पकड़े हुए लुटेरे को कोतवाली ले आये जहाँ उससे पूछ ताछ हो रही है ।पूछ ताछ में पकड़े हुए लुटेरे ने अपना नाम बिपिन कुमार निबासी तिर्वा कन्नौज बताया ।ग्रामीणों ने बताया कि मोटर साइकिलों पर 6 लोग थे एक पकड़ा गया ।5 लुटेरे स्वामी नगला बाले रोड पर भाग गए ये रोड नदी के किनारे होकर नबीगंज निकलता है ।पुलिस अन्य लुटेरों की जानकारी कर रही है।                                           
 ब्यूरो रिपोर्ट शैलेन्द्र वर्मा सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad