आपने सुना ही होगा , प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता हैं। कई सनकी प्रेमी ऐसे होते हैं जो इसके लिए जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी राजकुमार के साथ जिसकी लाश 30 अगस्त को डेबरी गांव के सीवान से मिली थी। अब पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दिया हैं कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। इस जुर्म के आरोप में पुलिस ने डेबरी गांव के अंगद को गिरफ्तार किया हैं और उससे पास से घटना में प्रयुक्त डंडा, राजकुमार का मोबाइल फोन और तमंचा-कारतूस बरामद किया।
एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि धनघटा क्षेत्र के बालमपुर गांव निवासी 22 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामानंद की लाश डेबरी गांव के सीवान में 30 अगस्त को मिली थी। पिता रामानंद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट से मौत की बात सामने आई।
पुलिस की विवेचना में डेबरी गांव के अंगद पुत्र छोटेलाल का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने बुधवार को नेतवापुर गांव के पास से आरोपी अंगद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 303 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया। पूछताछ में अंगद ने बताया कि उसका गांव की ही युवती से दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था। आरोपी राजगीर है। उसने महंगा मोबाइल फोन खरीद कर युवती को दिया था।
तीन-चार महीने से राजकुमार की मोबाइल फोन पर लंबी बातचीत होने लगी थी। प्रेमिका का मोबाइल फोन लगातार व्यस्त होने से अंगद को शक हुआ। जांच-पड़ताल में उसका शक पुख्ता हो गया कि राजकुमार ही युवती से काफी देर तक बात किया करता है।
इसके बाद अंगद ने राजकुमार को रास्ते से हटाने की ठान ली। 29 अगस्त की रात युवती से मिलकर राजकुमार अपने गांव बालमपुर जा रहा था। डेबरी गांव के पास पहले से घात लगाए अंगद ने डंडे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। राजकुमार की मौत के बाद शव को घसीट कर पानी भरे गड्ढे में धकेल दिया।
आरोपी अंगद की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। पुलिस ने अंगद को जेल भेज दिया। एसपी ने हत्या का पर्दाफाश करने वाली टीम में एसओ धनघटा सुरेंद्र शर्मा, एसआई रमेश कुुमार यादव, कांस्टेबल आनंद कुमार, लवकेश यादव और सर्विलांस टीम के कांस्टेबल प्रदीप कुशवाहा और अभय उपाध्याय को शाबाशी दी।