जनपद कासगंज में चोरों के हौसले बुलंद फिर हुआ चोरी विस्फोट,
चोरों की चोरी का सिलसिला जारी। आखिर क्यों नही थम रहा जनपद कासगंज में ये अपराध क्यों चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं। जो एक के बाद एक चोरी को अंजाम दे रहे हैं।
कब थमेगा ये सिलसिला।
आज फिर जनपद कासगंज बस्टेण्ड के पीछे गंगेस्वर कॉलोनी में श्रीकृष्ण दक्ष s/o बनारसी लाल गोला के घर को बनाया चोरों ने अपना निशाना। आज रात को दूसरी मंजिल पर चढ़कर चोरों ने चोरी को दिया अंजाम । जिसमें एक मोबाइल जिसका नंबर -9457768988 है, एक वॉयलेट जिसमें 15000 ₹,पैन कार्ड,आधार कार्ड रखे हुए थे चोर उड़ा ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर पीड़ित को कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज
चोरों की चोरी का सिलसिला जारी। आखिर क्यों नही थम रहा जनपद कासगंज में ये अपराध क्यों चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं। जो एक के बाद एक चोरी को अंजाम दे रहे हैं।
कब थमेगा ये सिलसिला।
आज फिर जनपद कासगंज बस्टेण्ड के पीछे गंगेस्वर कॉलोनी में श्रीकृष्ण दक्ष s/o बनारसी लाल गोला के घर को बनाया चोरों ने अपना निशाना। आज रात को दूसरी मंजिल पर चढ़कर चोरों ने चोरी को दिया अंजाम । जिसमें एक मोबाइल जिसका नंबर -9457768988 है, एक वॉयलेट जिसमें 15000 ₹,पैन कार्ड,आधार कार्ड रखे हुए थे चोर उड़ा ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर पीड़ित को कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज