मेरापुर फर्रुखाबाद ।
थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी ब्रजनंदन सिंह शर्मा के घर का पानी ग्राम समाज के तालाब में जाने से गांव के ही दबंग किस्म के सुरेश यादव, विजय यादव पुत्रगण हरीराम, हरीराम पुत्रगण सोनपाल ने मिट्टी डालकर रोक दिया है। और उसके मकान के पीछे खाली जमीन पड़ी है इस जमीन में शौचालय बना है इस जगह पर भी दबंगों ने मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है।
दबंग्ग शौचालय में शौच करने नहीं जाने दे रहे हैं शौच करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं।
मजबूरन परिवार को शौच करने के लिए खेतों में जाना पड़ता है।
ऐसे में ब्रजनंदन को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
घटना के संबंध में ब्रजनंदन की पत्नी अनीता शर्मा ने उपरोक्त दबंगों के खिलाफ मेरापुर थाने में शिकायत की पर पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।
बीते चार सितंबर को अनीता शर्मा ने छिबरामऊ की विधायिका अर्चना पांडे से न्याय की गुहार लगाई।
विधायिका ने फर्रुखाबाद जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह को आदेशित करते हुए कहा की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित को निस्तारण कराय जाने के लिये आदेशित करें।
फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
गरीब महिला न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है पर उसे न्याय नहीं मिल रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट