झारखंड के गुमला में पति-पत्नी समेत चार लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला रायडीह थाना इलाके के डेंरगडीह गांव का है। पूरे मामले को लेकर पुलिस सूत्रों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही अपने पति मरियानुस कुजूर को टांगी से वार कर मार डाला। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी महिला नीलम कुजूर और उसके दो प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला।
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
बताया जा रहा कि सोमवार देर रात पहले से तय योजना के अनुसार, नीलम कुजूर का प्रेमी अपने साथी के साथ गांव में पहुंचा था। इसके बाद नीलम ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर मरियानुस कुजूर की हत्या कर दी। इसी दौरान घटना की सूचना गांव वालों को लग गई। तुरंत ही ग्रामीण एकजुट हो गए और लाठी-डंडा लेकर मरियानुस कुजूर के घर पहुंच गए। ग्रामीणों के आते ही हत्या का आरोपी प्रेमी और उसका साथी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने आरोपी पत्नी समेत तीन को पीट-पीटकर मार डाला
बताया जा रहा कि ग्रामीणों ने आरोपियों के पैर रस्सी से बांध दिए और उनकी इस कदर पिटाई की दोनों की मौत हो गई। भीड़ ने मरियानुस की पत्नी नीलम की भी पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह पुलिस टीम मौके पहुंची है। चारों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं कानून हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
गुमला के पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस बीच ग्रामीणों से और घटना के चश्मदीद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की ओर से मौके से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिस पर सवार होकर दोनों युवक गांव पहुंचे थे। पुलिस की ओर से पूरे मामले की छानबीन के लिए कुछ लोगों को चिह्नित कर पूछताछ की जा रही है।