एक गांव ऐसा जहां छाया अंधेरा , गांव-गांव घर-घर रोशनी ये सरकार का वादा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एक गांव ऐसा जहां छाया अंधेरा , गांव-गांव घर-घर रोशनी ये सरकार का वादा

कासगंज

कासगंज जनपद के शहर के पास नगला भूड   गांव जो कि शहर की सीमा  में आने लगा है फिर भी वहां के बाशिंदे अपने आप को अंधेरे में महसूस कर रहे हैं जबकि योगी जी की सरकार का कहना है कि गांव-गांव घर-घर रोशनी पहुंचाई जा रही है फिर भी एक गांव ऐसा बचा है जहां गरीबों के लिए बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है

बच्चे होनहार जोकि आने वाला भविष्य हैं उनका भविष्य ही बिजली ना आने के कारण अंधकार में चला जा रहा है ना उनकी पढ़ाई हो पा रही है और ना ही उनको कोई सहूलियत महसूस हो रही है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही ऐसा ही मामला नगला भूड  कासगंज सहावर गेट से आया है जहां के बाशिंदे अपने आप बयां कर रहे हैं अपनी आपबीती                 शायद विद्युत विभाग नगला भूड को कागजों में ही समेटना चाहता है या फिर नगला भूढ की तरफ निगाह उठाकर देखना नहीं चाहता इसी का जीता जागता सबूत है वहां बिजली का ना होना वहां के बाशिंदों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उनको भी बिजली मुहैया कराई जाए जैसे कि आम लोगों को बिजली की आपूर्ति कराई जा रही है जिससे कि उनका जीवन भी खुशहाल एवं शिक्षित वन सके

Post Top Ad